Advertisment

MP Love jihad: बुरहानपुर में इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर हिंदू युवती की हत्या, गला रेता, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

MP Love jihad: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक युवक ने इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह नहीं करने पर हिंदू महिला की हत्या कर दी। आरोपी महिला पर लंबे समय से शादी के लिए दबाव बना रहा था।

author-image
BP Shrivastava
MP Love jihad

MP Love jihad

हाइलाइट्स

  • नेपानगर में हिंदू युवती की गला रेतकर हत्या 
  • इस्लाम कबूल कर निकाह का दबाव बना रहा था
  • लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
Advertisment

MP Love jihad: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक युवक ने इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर हिंदू महिला की निर्मम हत्या कर दी। महिला के परिजन ने बताया कि आरोपी लंबे समय से शादी के लिए मजबूर कर रहा था और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसी मामले लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोपी ने चाकू से किए कई वार

घटना शुक्रवार देर रात बुरहानपुर जिलके के नेपानगर क्षेत्र के नावरा गांव की है। महिला की पहचान भाग्यश्री नामदेव धानुक (35) के रूप में हुई है। आरोपी शेख रईस पिता शेख आसिफ (42) से उसका विवाद हुआ था। बताते हैं आरोपी चाकू लेकर आया और उसके शरीर पर कई वार कर दिए। गले पर गहरा घाव होने से महिला की वहीं मौत हो गई।

[caption id="attachment_870548" align="alignnone" width="852"]publive-image युवती की मुस्लिम युवक द्वारा हत्या करने के बाद परिजन शव रखकर प्रदर्शन करते हुए, दूसरे चित्र में पुलिस समझाने का प्रयास करती हुई।[/caption]

Advertisment

आरोपी का घर तोड़ने की मांग

नेपानगर पुलिस ने आरोपी शेख आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर, महिला के परिजन ने शनिवार को आरोपी के घर-दुकान तोड़ने की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।

हिन्दू संगठन बोले- लव जिहाद का मामला

घटना को लेकर हिन्दू संगठनों जबरदस्त गुस्सा है। उन्होने इसे लव जिहाद का मामला बताया है। इंदौर से आए बलाई समाज के अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा-युवती निर्मम हत्या की गई है। अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत जब एफआईआर मर्डर की होती है, तो 4.12 लाख का चेक पीड़ित परिवार को दिया जाता है।
हालांकि यह चेक चालान के समय दिया जाता है। मर्डर हुए 24 घंटे हो गए हैं और आरोप लगाया कि आरक्षक वसीम कुरैशी, इकबाल खान ने पैसा लेकर छोड़ आरोपी को छोड़ दिया है।

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में नेपानगर और नावरा में दुकानों को बंद कराया और प्रदर्शन किया। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बाजार में घूमकर दुकानदारों से बंद की अपील की।

Advertisment

दूध की डेयरी चलाता है आरोपी

हत्या का आरोपी शेख रईस नेपानगर के मातापुर बाजार में दूध डेयरी चलाता है। उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है और उस पर भरण-पोषण का मामला भी दर्ज है।

ये भी पढ़ें: MP ITI Dual Certificate: एमपी में अब 9वीं से ही आईटीआई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, 10वीं पास करते ही मिलेगी नौकरी

देर रात दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

मामले में देर रात जानकारी मिली कि आरक्षक वसीम कुरैशी और इकबाल खान को सस्पेंड कर दिया गय है। दोनों पर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे थे। हिंदू संगठन ने भी दोनों पुलिसकर्मियों पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर को 2 हजार करोड़ का निवेश, हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार, कबड़ियाखेड़ी में उद्योगों का भूमिपूजन

Madhya Pradesh Crime news MP Love Jihad Burhanpur murder case Hindu woman killed religious conversion crime MP woman murder forced marriage incident Islam conversion and murder Burhanpur police suspension
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें