हाइलाइट्स
-
नेपानगर में हिंदू युवती की गला रेतकर हत्या
-
इस्लाम कबूल कर निकाह का दबाव बना रहा था
-
लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
MP Love jihad: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक युवक ने इस्लाम कबूल कर निकाह नहीं करने पर हिंदू महिला की निर्मम हत्या कर दी। महिला के परिजन ने बताया कि आरोपी लंबे समय से शादी के लिए मजबूर कर रहा था और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसी मामले लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोपी ने चाकू से किए कई वार
घटना शुक्रवार देर रात बुरहानपुर जिलके के नेपानगर क्षेत्र के नावरा गांव की है। महिला की पहचान भाग्यश्री नामदेव धानुक (35) के रूप में हुई है। आरोपी शेख रईस पिता शेख आसिफ (42) से उसका विवाद हुआ था। बताते हैं आरोपी चाकू लेकर आया और उसके शरीर पर कई वार कर दिए। गले पर गहरा घाव होने से महिला की वहीं मौत हो गई।
आरोपी का घर तोड़ने की मांग
नेपानगर पुलिस ने आरोपी शेख आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर, महिला के परिजन ने शनिवार को आरोपी के घर-दुकान तोड़ने की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
हिन्दू संगठन बोले- लव जिहाद का मामला
घटना को लेकर हिन्दू संगठनों जबरदस्त गुस्सा है। उन्होने इसे लव जिहाद का मामला बताया है। इंदौर से आए बलाई समाज के अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा-युवती निर्मम हत्या की गई है। अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत जब एफआईआर मर्डर की होती है, तो 4.12 लाख का चेक पीड़ित परिवार को दिया जाता है।
हालांकि यह चेक चालान के समय दिया जाता है। मर्डर हुए 24 घंटे हो गए हैं और आरोप लगाया कि आरक्षक वसीम कुरैशी, इकबाल खान ने पैसा लेकर छोड़ आरोपी को छोड़ दिया है।
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में नेपानगर और नावरा में दुकानों को बंद कराया और प्रदर्शन किया। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बाजार में घूमकर दुकानदारों से बंद की अपील की।
दूध की डेयरी चलाता है आरोपी
हत्या का आरोपी शेख रईस नेपानगर के मातापुर बाजार में दूध डेयरी चलाता है। उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है और उस पर भरण-पोषण का मामला भी दर्ज है।
ये भी पढ़ें: MP ITI Dual Certificate: एमपी में अब 9वीं से ही आईटीआई कर सकेंगे स्टूडेंट्स, 10वीं पास करते ही मिलेगी नौकरी
देर रात दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
मामले में देर रात जानकारी मिली कि आरक्षक वसीम कुरैशी और इकबाल खान को सस्पेंड कर दिया गय है। दोनों पर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे थे। हिंदू संगठन ने भी दोनों पुलिसकर्मियों पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया था।