Advertisment

Burhanpur Forester Lokayukta Trap: नेपानगर में उप सरपंच से 5 हजार घूस लेते पकड़ाया वनपाल, मांगे थे 15 हजार

Burhanpur Forester Lokayukta Trap: नेपानगर में उपसरपंच से 5 हजार घूस लेते पकड़ाया वनपाल, मांगे थे 15 हजार burhanpur-forester-lokayukta-trap-van-pal-mohammad-khan-ghoos-indore-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Burhanpur Forester Lokayukta Trap: नेपानगर में उप सरपंच से 5 हजार घूस लेते पकड़ाया वनपाल, मांगे थे 15 हजार

Burhanpur Forester Lokayukta Trap:  इंदौर के नेपानगर में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन उप सरपंच को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आपको बता दें उप सरपंरच ने पुलिया निर्माण के लिए 15 हजार की घूस मांगी थी।

Advertisment

इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मांडवा वन चौकी प्रभारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ​इसके बाद अब चौकी प्रभारी की गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1934553040977301587

जानकारी के अनुसार नेपानगर, बुरहानपुर, खंडवा के आसपास के जंगलों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई और वन भूमि पर कब्जे के मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों की मिलीभगत के भी आरोप और शिकायतें सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने ये बड़ी कार्यवाही की है।

लोकायुक्त की कार्यवाही

आपको बता दें महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) इकाई द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध ये सख्त कार्रवाई की गई है।

Advertisment

इन्होंने की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार इस मामले में उपसरपंच संजय जाधव ने आरोपी मोहम्मद खान (Forester Mohammad Khan Ghoose Hindi news) ने वन चौकी प्रभारीतहसील नेपानगर के खिलाफ लोकायक्त में शिकायत है।

आवेदक ग्राम मांडावा तहसील नेपानगर जिला बुरहानपुर के निवासी और ग्राम पंचायत माण्डवा के उप सरपंच हैं।

पुलिया निर्माण के लिए की शिकायत

आपको बता दें शिकायकर्ता को पंचायत में ग्राम हसनपुर से ग्राम मांडवा के मध्य बाथू मोहल्ला के पास नाले पर 70 मीटर लंबी पुलिया निर्माण कार्य कराना था। जिसकी स्वीकृति पंचायत को वलमंडलाधिकारी बुरहानपुर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बुरहानुपर से प्राप्त हुई थी।

Advertisment

इसके लिए उक्त पुलिया निर्माण कार्य में 60 मीटर रोड़ का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। दोनों ओर पुलिया को जोड़ने के लिये आरसीसी रोड़ के टुकड़े का लगभग 10 मीटर का निर्माण शेष रह गया है। उक्त पुलिया व 70 मीटर रोड़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आती है। शेष 10 मीटर निर्माण कार्य पूर्ण करने और पहले पूरी हो चुके 60 मीटर के निर्माण करने के लिए डिप्टी रेंजर मो. खान द्वारा आवेदक से 15,000/- रू. रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा ने राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई।

सही पाई गई शिकायत

उप सरपंच द्वारा की की शिकायत सत्यापन में सही पाए जाने पर 16 जून सोमवार को ट्रेप दल का गठन किया गया। इसके बाद आरोपी को वन चौकी मांडवा पर आवेदक से 5000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रेपदल में ये थे शामिल

लोकायुक्त (Nepanagar Lokaukta Trap Hindi News) की टीम में निरीक्षक राहुल गजभिये, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक पवन पटोरिया, आरक्षक आदित्य सिंह भदोरिया, आरक्षक मनीष माथुर, आरक्षक शिव प्रकाश पाराशर एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: BJP Training Camp: बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में नेताओं को शिष्टाचार की सीख, विधायक मुनमुन बोले- जो सीखा, उससे ऊर्जा मिलेगी

Indore hindi news Buhanpur Forester Lokayukta Trap Van pal mohammad khan ghoos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें