Burhanpur Fire News: बुरहानपुर में कमल प्लाजा कॉम्प्लेक्स से बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है, जहां रविवार-सोमवार की रात 2 बजे अचनाक SBI के एटीएम में आग लग गई। आग लगने से 3 मशीनें जल गईं। पास से गुजर रहे कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दमकल को बुलाया। काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बुरहानपुर में SBI एटीएम में लगी आग: तीन मशीन जलकर खाक, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, इस वजह से हुआ हादसा#Burhanpur #MPNews #MadhyaPradesh #SBI #ATM #accident #Fire
पूरी खबर पढ़ें:https://t.co/yDjqMxkSaH pic.twitter.com/aAoB8UT69N
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 9, 2024
इस वजह से हुआ हादसा
शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार के मुताबिक, थाने को सूचना मिली थी कि SBI के बैंक ATM में आग लग गई है। सूचना मिलने पर तत्काल फायर फाइटर को मौके पर बुलाया और कुछ देर बाद आग पर काबू पाया।
एक अधिकारी और एक जवान फिलहाल मौके पर तैनात किए गए हैं। बैंक मैनेजर और इंजीनियर को घटना के बारे में बताया। मामले की जांच के बाद सामने आया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।
मौके पर रातभर पुलिस बल रहा तैनात
घटना के बाद मौके पर रातभर पुलिस बल तैनात रहा। ATM में कितना पैसा था, ये तो आज पता चल पाएगा। आग लगने वाला एटीएम इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर एक कॉम्प्लेक्स में है।
गनीमत रही कि आग से दूसरी दुकानें चपेट में नहीं आईं। इस हादसे में 3 एटीएम मशीनों में आग लगी है। घटना के बाद यहां पुलिस और जवान की ड्यूटी लगा दी गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत: दमोह में मंदिर में भंडारे के लिए गई थी; किनारे की मिट्टी ढहने से हादसा