Advertisment

Burhanpur Rishwat Case: डिप्टी रेंजर 3 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने मांगी थी रिश्वत

Burhanpur Rishwat Deputy Ranger Case: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में डिप्टी रेंजर 3 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। वह पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहा था।

author-image
BP Shrivastava
Burhanpur Rishwat Case

Burhanpur Rishwat Case

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर में डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते धराया
  • मकान की अनुमति देने मांगे 4 हजार रुपए
  • इंदौर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
Advertisment

Burhanpur Rishwat Case: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में वन विभाग का डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन 3 हजार की घूस लेते पकड़ाया है। वह पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। उसे इंदौर लोकायुक्त टीम ने मंगलवार, 16 सितंबर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूरा मामला बुरहानपुर वन मंडल के धूलकोट रेंज से जुड़ा है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1967951696774172814

मकान बनाने की अनुमति देने मांगी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, ग्राम अंबा के रहने वाले सदाशिव डावर इंडियन गैस एजेंसी में डिलीवरी बॉय है। उसे ग्राम पंचायत से वन क्षेत्र का पट्टा मिला हुआ है। जिस पर वह घर बनाना चाह रहा है। इसके लिए वन विभाग से अनुमति लेनी होती है। इसके लिए वह डिप्टी रेंजर के पास पहुंचा तो उसने मकान बनाने की अनुमति के लिए 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता सदाशिव एक दिन पहले डिप्टी सेंटर बर्मन को एक हजार रुपए दे भी चुका था।

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

इंदौर लोकायुक्त पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर 58 वर्षीय डिप्टी रेंजर बर्मन को 3 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद टीम ने उसे रेस्ट हाउस ले जाकर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।

Advertisment

कार्रवाई में निरीक्षक प्रतिभा तोमर समेत 7 कर्मचारी शामिल थे। जिले में 6 दिन पहले ही आरईएस विभाग के उपयंत्री महेंद्र कोठारी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था। उन्होंने ग्राम पंचायत हिंगना में बने प्रवेश द्वार के मूल्यांकन के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे।

ये भी पढ़ें: Indore Truck Accident: MP हाईकोर्ट ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से पूछा सवाल, नो एंट्री के दौरान शहर में कैसे घुसा ट्रक ?

कार्रवाई टीम में यह रहे शामिल

कार्रवाई में निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आरक्षक आदित्य सिंह भदौरिया, आरक्षक शैलेंद्र बघेल, कमलेश परिहार, आशीष आर्य, श्रीकृष्ण अहिरवार, चालक शेर सिंह ठाकुर शामिल रहे।

Advertisment

Lokayukt Action: सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दमोह जनपद पंचायत के सब इंजीनियर 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Sagar Lokayukt Action

Sagar Lokayukt Police Action: लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत दमोह (Janpad Panchayat Damoh) के उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर को 20 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery Case) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच से निर्माण कार्यों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Burhanpur Bribery Case PM Awas Yojana Bribe Lokayukta Action MP Burhanpur Rishwat Case Deputy Ranger arrested Forest department corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें