Advertisment

बुरहानपुर DEO सस्पेंड: लापरवाही करने पर कमिश्नर ने संतोष सिंह सोलंकी को किया निलंबित, जानें क्या है मामला

Burhanpur DEO Suspend: इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

author-image
BP Shrivastava
Burhanpur DEO Suspend

Burhanpur DEO Suspend

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर डीईओ सोलंकी सस्पेंड
  • सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लापरवाही
  • इंदौर कमिश्नर ने किया निलंबित
Advertisment

Burhanpur DEO Suspend: इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लगातार लापरवाही, कार्य में शिथिलता और समय पर समाधान न देने के कारण की गई है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1990451134608429354

जानकारी के अनुसार, डीईओ सोलंकी के विरुद्ध कई शिकायतें लंबित थीं, जिनकी समीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद संभागायुक्त ने निलंबन आदेश जारी किया।
निलंबन अवधि में सोलंकी को मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (लोक शिक्षण) इंदौर कार्यालय में रखा गया है।

नोटिस का जवाब नहीं दिया

डीईओ सोलंकी को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, जन आकांक्षा के मामलों और धरबी आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान में निष्क्रियता के लिए बार-बार कारण बताओ नोटिस दिए गए थे। लेकिन उन्होंने न तो इनका जवाब दिया और न ही कार्यप्रणाली में कोई सुधार किया। पूर्व कलेक्टर ने भी उन्हें चेतावनी दी थी।

Advertisment

निलंबन के दौरान संतोष सिंह सोलंकी का मुख्यालय बुरहानपुर रहेगा। उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  CM मोहन यादव का बड़ा फैसला: लैंड पुलिंग किया निरस्त, किसानों की भावना का किया सम्मान, कहा- विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव

भोपाल में शिक्षक भर्ती कैंडिडेट्स का प्रदर्शन: वर्ग 2 और 3 शिक्षकों के पदों की संख्या बढ़ाने की मांग, चेतावनी

Advertisment

MP Teachers Candidates Pradarshan

MP Teachers Candidates Pradarshan: राजधानी भोपाल में सोमवार, 17 नवंबर को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 और वर्ग 3 के 1000 से भी अधिक कैंडिडेट्स ने नीलम पार्क में प्रदर्शन किया। कैंडिडेट्स ने ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भर्ती प्रक्रिया में पदों की संख्या नहीं बढ़ाई गई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP Education Department Burhanpur DEO suspend District Education Officer suspension Santosh Singh Solanki CM helpline negligence Indore Commissioner action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें