Pada Fight in Burhanpur: बुरहानपुर जिले में पाड़ों की लड़ाई पर बैन लगा है। इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पाड़ों की लड़ाई का आयोजन किया जा रहा है। जिस कारण आपसी वाद-विवाद और पशु क्रूरता हो रही है। जहां एक ओर पाड़े लड़ रहे हैं। वहीं, लोग भी आपस में भीड़ गए। मामला शाहपुर क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर का है। जहां पाडों ने एक युवक को उठाकर पटक दिया। कई लोग घायल हो गए।
पाड़ों की टक्कर के बीच ग्रामीणों की हुई लड़ाई
दरअसल, ग्राम संग्रामपुर में पाड़ों की लड़ाई कराई गई। जिसमें 50 से ज्यादा पाड़ें शामिल हुए। मैदान में पाड़े तो भिड़े, वहीं भीड़ में लोगों के बीच भी जमकर लात धूंसे चले। पाड़ों की टक्कर के दौरान भीड़ मैदान में भी घुस गई। मारपीट होते ही पाड़ों की टक्कर रोक दी गई।
यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 का फाइट सीन देखकर खुद को समझ बैठा अल्लू अर्जुन, युवक का काट खाया कान, 8 टांके आए
पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
पाड़े ने एक युवक को सींग से उछाल दिया। वह लगभग 20 फीट ऊपर उछल कर जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शाहपुर थाना पुलिस ने 20 पाड़ा मालिकों के खिलाफ धारा 223, 125, 3/5 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आरोपियों की संख्या और बढ़ेगी।
प्लॉट खरीदने के लिए कॉलोनाइजर को दिए पैसे, उसने दूसरे को बेच दी
अवैध कॉलोनियों में असुविधा और फ्रॉड की शिकायतें आ रही हैं। इस बार पार्षद के भाई से प्लॉट के पैसे लेने के बाद रजिस्ट्री नहीं करने और जमीन दूसरे को बेचने की शिकायत की गई। पीड़ित ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की है।
पार्षद के भाई को रुपये नहीं लौटा रहा कॉलोनाइजर
राजापुर वार्ड से पार्षद के भाई एजाज मीर ने कहा कि 8 महीने पहले हमीदपुरा में एसडीएम डायवर्जन की रहमानिया पार्क कॉलोनी में 900 वर्गफीट का प्लॉट देखा था। प्लॉट खरीदने के एवज में कॉलोनाइजर हमीद खान, जकी हाशमी, राशिद खान और रज्जाक खान को 3.60 लाख रुपये दिए थे।
एजाज मीर ने कहा, ‘प्लॉट की जमीन पर मेरा नाम तक लिख दिया था। दो दिन बाद जब कॉलोनी गया तो वहां किसी अन्य के नाम की तख्ती लगी थी।’ मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मामले की शिकायत कलेक्टर से की है।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की हत्या के बाद गोली मारकर दी जान, दो बेटों ने भागकर बचाई जान