/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nasbandi.jpg)
बालाघाट। स्वास्थ्य विभाग की बालाघाट जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अधिकारियों ने आंकड़ों की वाहवाही लूटने एक गर्भवती महिला की ही नसबंदी कर दी। अधिकारियों की लापरवाही किसी को जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है। महिला का पेट दर्द करने के बाद खुलासा हुआ। अब इस जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। दरअसल महिला पार्वती सुलाखे वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के दिनी गांव की रहने वाली है।
छोटे किसान की पत्नी है महिला
उसका पति छोटा किसान है। महिला के पहले से ही चार बच्चे हैं। अब उन्हें आगे कोई संतान नहीं चाहिए थी तो नसबंदी शिविर में गए थे। यहां महिला अधिकारियों ने बिना टेस्ट के या फिर रिपोर्ट में हेरफेर कर महिला की नसबंदी कर दी। जब महिला के पेट में दर्द हुआ तो मामले का खुलासा हुआ है। अब जिम्मेदार इस खबर पर पलड़ा झाड़ते नजर आ रहे हैं। इस मामले में नसबंदी करने वाली महिला डॉक्टर का कहना है कि आशा कार्यकर्ता एवं नसबंदी कैंप प्रभारियों की लापरवाही हो सकती है। हम तो रिपोर्ट की फाइल देखकर ऑपरेशन कर देते हैं। अब पीड़िता स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का शिकार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें