/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Bundi-Accident-News.webp)
Bundi AccidentNews: राजस्थान के बूंदी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर घायल हो गए।हादसा इतना भीषण था कि कार में बुरी तरह फंसे शवों को क्रेने की मदद से निकाला गया।
आपको बता दें कि कार सवार सभी लोग मध्य प्रदेस के देवास के रहने वाले हैं, जो कि खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा रविवार सुबह 4 बजे हिंडोली इलाके जयपुर नेशनल हाइवे NH21 पर हुआ।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1835186877281845484
सभी MP के निवासी
SP हनुमान प्रसाद मीणा के मुताबिक, एमपी के देवास जिले से 9 लोग कार से 14 सितंबर की रात को खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए निकले थे। उनकी कार कोटा होते हुए हिंडोली पहुंची थी। हिंडोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे की पुलिया के पास (लघधरिया भैरू जी के स्थान) उनकी कार में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को भीषण टक्कर मार दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Bundi-Accident-News-1-300x225.webp)
कार के उड़े परखच्चे
SP हनुमान प्रसाद मीणा के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
मदन पिता शकरू नायक निवासी बेड़ाखाल
मांगीलाल पिता ऊंकार निवासी बेड़ाखाल
महेश पिता बादशाह निवासी बेड़ाखाल
राजेश और पूनम
एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Bundi-Accident-News-2-300x225.webp)
ये लोग हुए घायल
मनोज पिता रवि नायक निवासी पोखर खुर्द
प्रदीप पिता मांगी लाल निवासी धांसड
अनिकेत पिता राजेश निवासी बेड़ाखाल
घायलों में से प्रदीप की हालत बहुत गंभीर है, जिसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है।
मुश्किल से निकाले शव
SP के अनुसार, हादसे में कार में लोग बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को क्रेन की मदद से निकाला गया।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: MP में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार, 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें