Advertisment

MPL सिंधिया कप में उतरेगी बुंदेलखंड बुल्स: क्षेत्र के क्रिकेटर्स को मिलेगा सुनहरा अवसर, टीमों के चयन का शेड्यूल भी तय

MPL Sindhiya Cup 2025: एमपी प्रीमियर लीग सिंधिया कप 2025 में बुंदेलखंड बुल्स की टीम भाग लेगी। मेंस और विमेंस दोनों टीमों के चयन शुरू, टीम के मालिक रोहित वाधवा। बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच।

author-image
BP Shrivastava
MPL Sindhiya Cup 2025

हाइलाइट्स

  • इस बार MPL सिंधिया कप में होगी बुदेलखंड बुल्स नई टीम
  • टीम के मालिक रोहित वाधवा और डायरेक्टर अमित शर्मा
  • मेंस- विमेंस टीम प्लेयर्स की ड्राफ्टिंग 27 अप्रैल को इंदौर में
Advertisment

MPL Sindhiya Cup 2025: मध्यप्रदेश लीग (MPL ) सिंधिया कप 2025 के आयोजन में बुंदेलखंड बुल्स की टीम हिस्सा लेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। टीम को बड़ा प्रायोजक और मालिक मिल गया है। इस टीम के मालिक रोहित वाधवा हैं। बुंदेलखंड बुल्स (Bundelkhand Bulls ) की मेंस और विमेंस दोनों टीमों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सिंधिया ने दिया बुंदेलखंड के युवाओं को सुनहरा मौका

हमारे बुंदेलखंड के युवक-युवतियों में हुनर की कमी नहीं है। बस जरूरत है तो इन्हें एक मंच देने की और वह मंच महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और महाआर्यमन सिंधिया की बदौलत बुंदेलखंड के खिलाड़ियों को एक सुनहरे अवसर के रूप में मिला है।

टीम बनाने रोहित वाधवा सागर पहुंचे

यह बात मंत्री गोविद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह ने सागर में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। आकाश ने कुछ महीने पहले ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में बड़ा क्रिकेट आयोजन कराया था, जिसमें 600 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के समापन पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह पधारे थे।

Advertisment

आकाश सिंह ने टीम के ओनर रोहित वाधवा को शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया और कहा कि रोहित वाधवा ने बुंदेलखंड के युवाओं का हुनर पहचना और बुंदेलखंड की टीम बनाने के लिए वह सागर आए।

[caption id="attachment_799786" align="alignnone" width="1031"]publive-image मीडिया को जनकारी देते आकाश सिंह राजूपत और बुंदेलखंड बुल्स के मालिक रोहित वाधवा।[/caption]

आकाश सिंह ने बुंदेलखंड बुल्स टीम के चयन के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बुंदेलखंड के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि बुंदेलखंड बुल्स टीम बनेगी और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) सिंधिया कप के माध्यम से हमारे बुंदेलखंड के युवक ही नहीं हमारी बहने भी ,अपना हुनर पूरे देश को दिखाएंगी। इतना ही नहीं हमारे होनहार खिलाड़ी इस मंच के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे बुंदेलखंड का नाम रोशन करेंगे ।

Advertisment

कौन हैं टीम के ऑनर रोहित वाधवा:

बुंदेलखंड बुल्स टीम के ओनर रोहित वाधवा ग्वालियर के बड़े व्यापारी हैं। जिनका ग्वालियर में आर डब्ल्यू ग्रुप है। साथ ही रियल एस्टेट, हॉस्पिटल, रिटेल और स्पोर्टस के जाने-माने व्यापारी हैं।

रोहित वाधवा ने बताया कि आकाश सिंह राजपूत द्वारा बुंदेलखंड की टीम बनाने को लेकर लगातार संपर्क एवं प्रयास किया जा रहा था। इसके बाद हम सभी ने निर्णय लिया कि बुंदेलखंड के युवाओं को हम मौका देंगे और इसी तारतम्य में हमने बुंदेलखंड बुल्स के नाम से टीम बनाई है, जिसमें सभी युवक चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपने हुनर के दम पर अपनी पहचान बना सकेंगे।

प्लेयर्स की ड्राफ्टिंग 27 अप्रैल को इंदौर में

बुंदेलखंड बुल्स के डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि इस पहल को सागर के युवा नेता आकाश सिंह राजपूत के सहयोग से संभव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को इंदौर में प्लेयर ड्राफ्टिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद सागर में प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू होगा। विमेंस एवं मेंस दोनों की ट्रायल्स 12 और 13 मई को आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 14, 15 और 16 मई को चयनित खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे।

Advertisment

सुरखी विधानसभा के प्लेयर्स के लिए अलग से ट्रायल

बुंदेलखंड बुल्स टीम के लिए विमेंस कैटेगरी के चयन में आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक तथा मेंस के लिए यह आयु सीमा 19 वर्ष से 22 वर्ष निर्धारित की गई है। जिन्हें रॉ-टैलेंट में चुना जाएगा। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अलग से ट्रायल में मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल में 21 अप्रैल को 6 घंटे बिजली कटौती: दानिशकुंज, न्यू मार्केट-रायसेन रोड समेत 60 इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

सिलेक्ट टीम MPL में खेलेगी

इस दौरान 6 टीमें बनाई जाएंगी, जिनमें से 2 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन ऑफिशियल सेलेक्टर्स द्वारा किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी बुंदेलखंड बुल्स टीम का हिस्सा बनेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Cheetah Project GandhiSagar Sanctuary: मालवा जंगल में 100 साल बाद पड़े चीते के कदम, देश में पहली बार चीते की शिफ्टिंग

Cheetah Project GandhiSagar Sanctuary: एमपी में चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) के दूसरे चरण के तहत 20 अप्रैल, रविवार को मंदसौर (Mandsour) जिले के गांधी सागर अभयारण्य में दो नर चीते पावक और प्रभास को छोड़ा गया। करीब 100 साल बाद अब चीतों के कदम इस जंगल में पड़े हैं। गांधीसागर में देश में पहली बार इनकी शिफ्टिंग की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MPL Sindhiya Cup 2025 Scindia Cup 2025 Madhya Pradesh League Bundelkhand Bulls Team MPPL 2025 Team List Rohit Wadhwa Cricket Team Akash Singh Cricket Bundelkhand Cricket Selection Scindia Cricket Tournament Jyotiraditya Scindia Cup MPPL Bundelkhand Bulls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें