Bihar Legislative Council Recruitment 2023: बिहार विधान परिषद में बंपर भर्ती निकली है। बिहार विधान परिषद ने असिस्टेंट, रिपोर्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड और अन्य के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।योग्य उम्मीदवार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है।
बिहार की इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 जुलाई से भरे जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है ।
कैसे करे आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 के लिए यदि आपने 10वीं/ 12वीं/ स्नातक पास कर लिया है तो आप इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आपको बता दें Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा (Age Limit) निर्धारित की गयी है जिसके बारे में Official Notification में जानकारी दी गयी है। किन्तु इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को इन
पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। जिसके बारे में पूरी जानकारी आप इसके Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 Official Notification में पढ़ सकते है।
Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Short Details
- Organization Name Bihar Vidhan Parishad
- Category-Recruitment
- total Vacancy-172 Posts
- Apply Mode-Online
- Online Apply Start Date-25 July, 2023
- Online Apply Last Date-21 August, 2023
वेबसाइट पर जारी Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Councit) के द्वारा भर्ती को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन बिहार विधान
परिषद में Data Entry Operator, Lower Clerk, Security Guard Driver, Office Attendant & Gardener सहित कुल 172 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई हैं। जो इस प्रकार से है-
Post Name No. of Vacancy
-
प्रतिवेदक 16
-
सहायक 30
-
सहायक अवधायक 01
-
डाटा एंट्री ऑपरेटर 40
-
निम्रवर्गीय लिपिक 09
-
सुरक्षा प्रहरी 52
-
चालक 04
-
कार्यालय परिचारी 06
-
कार्यालय परिचारी (दरबान) o1
-
कार्यालय परिचारी (फरास) 06
-
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) 03
-
कार्यालय परिचारी (माली) 04
Bihar Legislative Council Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, बिहार की महिला वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये लगेगा।
Bihar Legislative Council Recruitment 2023: सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। बिहार विधान परिषद द्वारा परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी अलग से की जाएगी. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
- प्रतिवेदक 21- 37 years.
- सहायक 21-37 years.
- सहायक अवधायक 21-37 years.
- डाटा एंट्री ऑपरेटर 18-37 years.
- निम्नवर्गीय लिपिक 18- 37 years.
- सुरक्षा प्रहरी 18- 37 years.
- चालक 18 37 years
- कार्यालय परिचारी 18- 37 years.
- कार्यालय परिचारी (दरबान) 18 – 37 years.
- कार्यालय परिचारी (फरास) 18- 37 years.
- कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) 18-37 years
सैलरी ये रहेगी
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है इसलिए इन पदों के लिए Monthly Salary अलग-अलग रखे
जायेंगे। इसके तहत कौन से पद के लिए कितना वेतन यानि Salary दिया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है।
Post Name Salary
प्रतिवेदक सहायक (Level-9 (₹53,100-₹167,800)
सहायक अवधायक Level-7 (244,900-₹1,42,4000 Others)
डाटा एंट्री ऑपरेटर Level- 4 (₹25,500 ₹81,100 Others)
निम्नवर्गीय लिपिक Level-4 (₹25,500-₹81,100 Others)
सुरक्षा प्रहरी Level-2(219,900-₹63,200)
चालक Level- 3 (₹21,700-₹69,100 Others)
कार्यालय परिचारीLevel- 21219,900-263.200)
कार्यालय परिचारी (दरबान)Level 1 (18,000256,900 Others)
कार्यालय परिचारी (फरास)Level 1 (18.000 256,900 Others)
कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) Level-1(18,000 56.900+Others)
कार्यालय परिचारी (माली) Level-1 (₹18,000-₹56,900+ Others)
आपको बता दें Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है। इसलिए इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-
अलग पदों के अनुसार रखे गए है। इसके आलावा अन्य वर्गों के इसके तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क (Online Application Fees) में छूट भी प्रदान किये जायेंगे।
इसके बारे में पूरी जानकारी बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2023 Official Notification में विस्तार में दी गयी है।
Documents क्या क्या रहेगी
आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
• पैन कार्ड (PAN Card)
• पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
• जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
• पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
• मोबाइल नंबर (Mobile Number)
• Email ID
Apply ऐसे करे
• इन Bihar Vidhan Parishad Recruitment 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार विधान परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
• विहार विधान परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
• Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form ) होगा।
• अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।
• जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
• दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।
● अंत में भविष्य में जरूरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
Important Links
इस लिंक पर क्लिक करे :https://biharvidhanparishad.gov.in/
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: उज्जैन पहुंचे आशुतोष राणा, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
Gold Silver Price Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, फटाफट चेक करें सोना-चांदी का दाम
RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा