Advertisment

Bumper Vacancy: रेलवे में 10वीं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें सारी जानकारी विस्तार से

Bumper Vacancy: भारतीय रेल बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी की तरफ से फीटर, समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है

author-image
Bansal news
Bumper Vacancy: रेलवे में 10वीं के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें सारी जानकारी विस्तार से

Bumper Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेल बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी की तरफ से फीटर, समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

Advertisment

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई थी. वहीं कैंडिडेट्स लास्ट आवेदन करने के साथ ही एप्लीकेशन फीस का भुगतान 25 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Non ITI  श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स मैट्रिकुलेशन के साथ ही 12 पास होने चाहिए. संबंधित परीक्षा में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. अगर कैंडिडेट्स को पास यह सारी योग्यताएं है, तो वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही बात करें ITI वर्ग की तो कैंडिडेट्स मैट्रिकुलेशन के साथ ही 12 पास होने चाहिए. संबंधित परीक्षा में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. अगर कैंडिडेट्स को पास यह सारी योग्यताएं है, तो वे इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा और एप्लीकेशन फीस

भारतीय रेल बनारस रेल इंजन कारखाना बनारस की तरफ से फीटर, कारपेंटर समेत कई पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु हर पद के लिए अलग- अलग निर्धारित किया गया है. बात करें Non ITI कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से लेकर 22 साल से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं सामान्य वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ITI सीटों के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड आईटीआई पास (वेल्डर और कारपेंटर ट्रेड को छोड़ कर) 15 साल की आयु पूरी कर चुके हो, साथ ही 24 साल से ज्यादा न हो.

Advertisment

आवेदन की प्रक्रिया

सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.

वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.

आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.

फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.

उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

पदों की संख्या

फीटर- 107 पद

कारपेंटर -3 पद

पेंटर-7 पद

मशीनिस्ट-67 पद

वेल्डर- 45 पद

इलेक्ट्रिशियन -71 पद

NON ITI के लिए

फीटर- 30 पद

मशीनिस्ट- 15 पद

वेल्डर- 11 पद

इलेक्ट्रिशियन – 18 पद

यह भी पढ़ें

Actor Matthew Perry: एक्टर पेरी के घर में मिली एंटी-डिप्रेसेंट- COPD ड्रग, नहीं सुलझा निधन का रहस्य

Advertisment

Open Relationship: आखिर क्या होता है ओपन रिलेशनशिप, जानिए क्या होते है इसके खास लक्षण

VJP Candidates 2nd list: नामांकन के आखिरी दिन VJP की दूसरी सूची जारी, इन्‍हें मिला टिकट

Yoga Tips For Periods: इन 4 योगासनों का नियमित करें अभ्यास, रुके हुए पीरियड्स तुरंत वापस आएंगे

Advertisment

Schizophrenia Disease: क्या आपको भी होती है बोलने में दिक्कत,तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Bumper Vacancy, Railway, Indian Railways, jobs, सरकारी नौकरी, बंपर वैकेंसी, जानकारी

सरकारी नौकरी Indian Railways jobs railway Bumper Vacancy जानकारी बंपर वैकेंसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें