SBI PO Vacancy 2024: आज कल देश का हर युवा सरकारी बैंक में जॉब करने के लिए कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं. ताकि उन्हें देश के सरकारी बैंक में जॉब करने का मौका मिले. ऐसे युवाओं के लिए देश के बड़े सरकारी बैंक SBI ने PO के पदों पर नौकरी के लिए घोषणा की है.
आज 12 मई को SBI के चेयरमैन का बयान आया है कि करीब 12,000 नए फ्रेशर्स स्टेट बैंक जॉइन करने वाले हैं. आज हम आपको इस भर्ती को लेकर सभी जानकारी देंगे.
SBI चेयरमैन ने कही ये बात
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि भविष्य में प्रोबेशनरी ऑफिसर और एसोसिएट्स के रूप में शामिल होने वाले 12,000 लोगों में से 85% इंजीनियरिंग में स्नातक होंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं है. इस बार बैंक पीओ और एसोसिएट्स के लिए 12,000 उम्मीदवारों में से 10,200 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट होंगे.
साल 2023-24 के आखिरी हिस्से में बैंक ने ज्यादा प्रॉफिट कमाया है. यह 24 फीसदी बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये हो गया. उन्होंने कहा कि नए लोगों को इस भर्ती की मदद से “बैंकिंग की समझ विकसित करने के लिए अवसर दिया जायेगा.
इसके बाद बैंक उन्हें एसोसिएट की विभिन्न भूमिकाओं में नियुक्त करेगा. उनमें से कुछ को आईटी में भी रखा जायेगा.”
अगस्त में हो सकती है नोटिफिकेशन जारी
बहुत से अभ्यार्थी SBI PO के लिए इंतेजार कर रहें हैं. लेकिन SBI की ओर से इस वैकेंसी के लिए किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है.
लेकिन यह माना जा रहा है कि बैंक इस साल अगस्त में इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती हैं. अभी SBI PO 2024 एग्जाम डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.
इक्विटी शेयर पर 13.70 रुपये का लाभ
देश के सबसे बड़े बैंक में पिछले साल की तुलना में इस साल के अंत में कम कर्मचारी थे. बैंक के सीईओ ने बताया कि वे वर्तमान में लगभग 11-12 हजार नए कर्मचारियों को काम पर रख रहे हैं, जिनमें से अधिकांश इंजीनियर हैं.
बैंक ने कहा कि वे वर्ष 2023-24 के लिए बैंक में हिस्सेदारी रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 13.70 रुपये देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अपना ऋण वापस नहीं चुकाया, उनके द्वारा गंवाई गई धनराशि पिछले वर्ष की तुलना में 0.57 प्रतिशत कम हो गई है.
साल के आखिरी तीन महीनों में बैंक ने अधिक पैसा कमाया, जिससे उनका राजस्व पिछले साल के 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गया.