ITBP Sarkari Naukri 2024: 10वीं पास उम्मीदवारों के पास इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) में शामिल होने का शानदार मौका है। ITBP ने कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 500 से अधिक पदों (ITBP Constable Recruitment 2024) पर भर्ती की घोषणा की है।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ITBP भर्ती 2024 के तहत कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए कुल 545 खाली पदों को भरा जाना है। इनमें 209 पद सामान्य श्रेणी के लिए, 77 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 40 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए, 164 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए और 55 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं।
इच्छुक उम्मीदवार (ITBP Constable Recruitment 2024) 6 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अधिसूचना में दी गई शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। आपको (ITBP Constable Recruitment 2024) बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया के पूरा होते ही, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा 2024 की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
ITBP कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख: 8 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 6 नवंबर 2024
ITBP कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा: परीक्षा जल्द घोषित की जाएगी
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंड
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत, भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए।
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) पास होना आवश्यक है।
ड्राइविंग लाइसेंस: उम्मीदवार के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: आवश्यक विवरण भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4: आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आवेदन की पुष्टि के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिकों से कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 के अनुसार 27,100 रुपए से 69,100 रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php पर नियमित रूप से नजर रखें।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर: वेरावल-जबलपुर, जयपुर-हैदराबाद सहित 5 ट्रेनों के समय में होगा ये बदलाव