हाइलाइट्स
-
सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में होगी भर्ती
-
आचार संहिता के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
-
वित्त विभाग को अनुमति के लिए भेजा
रिपोर्ट: टिकेश वर्मा
CG Govt Job 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के बाद बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने वाली है।
आचार संहिता खत्म होते ही सरकार नौकरियों का पिटारा खोलने वाली है। इसके साथ ही कई विभागों में लंबित भर्ती की प्रक्रिया भी आगे बढ़ सकती है।
इन भर्तियों में सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में की जाएगी।
छत्तीसगढ़ (CG Govt Job 2024) में युवाओं को रोजगाद देने और अन्य विषयों पर बंसल न्यूज से बातचीत में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी सरकार ने वादा किया है कि एक लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
जिसमें 33 हजार शिक्षकों की भर्तियों (CG Shikshak Bharti 2024) का प्रस्ताव मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
लोकसभा चुनाव 2024 (CG Loksabha Chunav 2024) की मतगणना के बाद छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने वाली है।
साय सरकार आचार संहिता खत्म होते ही नौकरियों का पिटारा खोलने वाली है। भर्तियों को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Minister Brajmohan Agrawal) ने बताया कि बीजेपी को सरकार ने वादा किया है कि 1 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करेंगे।
इसमें 33 हजार शिक्षकों की भर्तियों की भी हमने अनुमति के लिए वित्त विभाग को भेजी है। जैसे ही अनुमति मिलती है भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Loksabha Election Result Update: राजनांदगांव सीट से भूपेश जीत रहे? क्या बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाएगी कांग्रेस!
हम मोदी की गारंटी पूरी करेंगे
शिक्षा मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की गारंटी को पूरा करेंगे। हमने कई वादे किए हैं, जिसमे भर्ती (CG Govt Job 2024) का वादा जल्द पूरा करेंगे।
आचार संहिता हटते ही उच्च और स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती (CG Govt Job 2024) की जाएगी। बता दे की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कई भर्तियों के प्रस्ताव आने के बाद प्रक्रिया अटकी हुई हैं।
इनमें प्रमुख रूप से कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती का मामला है। उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर पीएससी ने 595 प्रोफेसरों के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।