Advertisment

Diwali Discounts on Cars: फेस्टिव सीजन पर इन कारों पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश; करें लाखों की बचत

Diwali Discounts on Cars: फेस्टिव सीजन पर इन कारों पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश; करें लाखों की बचत

author-image
aman sharma
Diwali Discounts on Cars

Diwali Discounts on Cars

Diwali Discounts on Cars: फेस्टिव सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है, लेकिन बाजार अभी से सजने लगे हैं। ऑटो सेक्टर को इस बार काफी उम्मीदें हैं। वहीं, अभी भी गाड़ियों को पुराना स्टोक्स अभी भी भरा हुआ है, जिसके चलते कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी छूट दे रही है। फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही कार कंपनियों ने ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए अब और भी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आई हैं। इस महीने फॉक्सवैगन से लेकर हुंडई तक की कारों पर बंपर छूट दी जा रही है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसी तीन गाड़ियों के बारे में जिस पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट।

Advertisment
Honda Amaze पर 1.12 लाख का डिस्काउंट

Diwali Discounts on Cars

कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में होंडा अमेज की कारों को खूब पसंद किया जाता है, इस महीने इस कार को खरीदने कर आप 1.12 लाख रुपये तक की बचत आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि, इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है। वहीं, कार में मैनुअल या सीवीटी ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा गया है। होंडा अमेज में भी आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी कंपनी लॉन्च कर सकती है।

Hyundai Verna पर मिलेगा इतना डिस्काउंट

hyundai verna

हुंडई वर्ना मिड साइज सेडान सेगमेंट में एक बेहतरीन कार मानी जाती है। इस महीने इस कार पर ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। वरना इस समय अपने सेगमेंट की स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली कार है। वहीं, इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल या फिर 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता है।

Hyundai Aura भी हुई सस्ती

Diwali Discounts on Cars

हुंडई सेडान कारों की लिस्ट में हुंडई ऑरा कार भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस कार की डिमांड यूथ के बीच में काफी बढ़ रही हैं। सितंबर में इस कार पर आपके पास 48 हजार रुपये तक बचाने का सुनहरा मौका है। बता दें कि इस कार की सीधी टक्कर होंडा की अमेज और मारुति डिजायर जैसी बेहतरीन गाड़ियों से माना जा रहा है।

Advertisment

नोट:- इन सभी ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए कार डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Infinix Zero Flip 5G: जल्द लॉन्च हो सकता है Infinix का धांसू फ्लिप फोन, कीमत Samsung से होगी आधी! मिलेंगे ये फीचर्स

ये भी पढ़ें- Xiaomi Diwali Sale 2024: दिवाली सेल में Xiaomi 14 Civi पर बंपर छूट, मिलेंगे 2 सेल्फी कैमरे; कीमत भी इतनी कम!

Advertisment
honda amaze honda city Hyundai Aura "hyundai verna Volkswagen Virtus festival discounts on cars car offers 2024 Car Discounts 2024 navratri 2024 car discount
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें