/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahtari-Vandan-Yojna-1.jpg)
हाइलाइट्स
महतारी वंदन योजना में बंपर आवेदन
दो दिनों में 8.14 लाख आवेदन जमा
मंगलवार को जमा 6 लाख 26 हज़ार आवेदन
Mahtari Vandan Yojna: छत्तीसगढ़ में महिलाओं द्वारा महतारी वंदन योजना में बंपर आवेदन किये गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दो दिनों में 8.14 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 6 लाख 26,647 आवेदन जमा हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सबसे ज्यादा 61 हजार 994 आवेदन, महासमुंद में 60 हजार 187 तो वहीं दुर्ग में 56 हजार 826 आवेदन जमा हुए हैं.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754409635887358376?s=20
इन महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रूपए
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को सरकार 1 हजार रु. माह देगी. यानि छत्तीसगढ़ मूल निवासी महिलाओं को सरकार विवाहित सालाना 12 हजार रु. की आर्थिक मदद देगी.
जिसके लिए आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन होंगे. 21 साल से अधिकतम 60 साल तक की विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाकशुदा महिला को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. बीजेपी ने घोषणा पत्र में वादा किया था.
इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
इस योजना (Mahtari Vandan Yojna) में पंजीयन के लिए आपको विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज की फोटो, वोटर ID या अन्य पहचान पत्र, बैंक खाता नंबर आधार से लिंक होना चाहिए.
ऑफिशियल वेबसाइट से करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप योजना के लिए बनाए गए एप पर भी आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव और बाल विकास परियोजना कार्यालय के लॉगिन ID से भी आवेदन कर सकते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें