Advertisment

Balodabazar CG News: बदमाशों ने फायरिंग कर सराफा व्‍यापारी को लूटा, नकदी और सोना-चांदी लेकर फरार हो गए लुटेरे

Balodabazar CG News: बदमाशों ने फायरिंग कर सराफा व्‍यापारी को लूटा, नकदी और सोना-चांदी लेकर फरार हो गए लुटेरे

author-image
Sanjeet Kumar
Balodabazar CG News

Balodabazar CG News

Balodabazar CG News: छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने दो बार फायरिंग की और सराफा व्‍यापारी से नकदी के साथ सोना-चांदी के जेवरात की लूट कर ली। इसके बाद मौके से फरार (Balodabazar CG News) हो गए। इस मामले में सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। आज मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे हैं।

Advertisment

लूटकर फरार हो गए बदमाश

भाटापारा क्षेत्र के ग्राम रोहरा बंजारी नाला के करीब अज्ञात लुटेरों ने एक सराफा व्‍यापारी को रोक लिया। व्‍यापारी से पांचल लाख रुपए लूटकर (Balodabazar CG News) फरार हो गए। यह पूरी घटना कल शाम 7.30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी मिली है कि घटना सिमगा थाना (Balodabazar CG News) क्षेत्र लिमतरा चौकी के इलाके में हुई है। जहां भाटापारा क्षेत्र के ग्राम रोहरा बंजारी नाला के करीब अज्ञात बदमाशों ने दो राउंड फायर किए। साथ ही सराफा व्यापारी को रोक लिया।

व्‍यापारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस एवं लिमतरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सूचना के बाद आज पुलिस महकमे के आलाधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में दो दिन बंद रहेगी नॉनवेज की दुकानें, नियम तोड़ा तो कानूनी कार्रवाई होगी

पुरानी लूट के आरोपी फरार

भाटापारा इलाके में सराफा व्‍यापारी के साथ यह पहली लूट नहीं है। इससे पहले भी एक व्‍यापारी को नांदघाट मार्ग पर रोका गाया था। जहां ग्राम रोहस के सराफा व्‍यापारी से लूट की गई थी। इस लूट के बदमाश भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस पुरानी लूट के आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: New Zealand Batting Coach: न्यूजीलैंड ने भारतीय कोच को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, कीवियों को बल्लेबाजी के गुण सिखाएगा ये दिग्गज

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Bullion trader robbed Balodabazar CG News Balodabazar police miscreants opened fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें