Advertisment

भगवान की जमीन पर कब्‍जा: हनुमानजी की मूर्ती गोद में लेकर पुजारी ने लिया जनसुनवाई में भाग, जानें क्‍या है पूरा मामला

MP Chhatarpur News: छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

author-image
Aman jain
MP Chhatarpur News

MP Chhatarpur News

MP Chhatarpur News: छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह घटना कुलवारा गांव के धनुषधारी मंदिर से जुड़ी हुई है, जहां के पुजारी पुरुषोत्तम नायक ने हनुमानजी की मूर्ति को गोद में लेकर जनसुनवाई में भाग लिया। इस अनोखे दृश्य ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1846448912229351565

पुजारी ने दी जानकारी

आपको बता दें कि पुजारी ने इस दौरान SP को जानकारी दी कि उनके गांव के मंदिर की जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। यह स्थिति यह दर्शाती है कि दबंगों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वे केवल आम लोगों की जमीनों पर ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थलों की भूमि पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- World Food Day: घर में बचे खाने को फेंकने की जगह बनाएं टेस्टी पकवान; चावल के पकौड़े, बची दाल-सब्जी से ऐसे बनाएं व्यंजन

कलेक्‍टर को दी जानकारी

पुजारी पुरुषोत्तम नायक ने अपनी चिंता को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष उठाया, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है। इस घटना ने प्रशासन और समाज दोनों (bullies captured God's land) को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कब तक ऐसे दबंगों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Advertisment

फैसला आने के बाद भी नहीं मिली जमीन (MP Chhatarpur News)

पुजारी पुरुषोत्तम नायक ने बताया कि उन्होंने इस मामले में 2016 में सिविल न्यायालय में केस दायर किया था, जिसका फैसला 2022 में उनके पक्ष में आया। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है।

दरअसल, यह जमीन उस स्थान के रूप में है जहां हनुमानजी (हनुमानजी जनसुनवाई) की मूर्ति स्थापित होनी है, लेकिन दबंगों द्वारा अवैध कब्जा (bullies captured God's land) किए जाने के कारण यह प्रक्रिया संभव नहीं हो पा रही है। पुजारी ने बताया कि अदालत का फैसला उनके हक में होने के बावजूद दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनकी चिंताएं और बढ़ गई हैं।

एडीएम ने एसडीएम को दिया आदेश (MP Chhatarpur News)

एडीएम ने मामले का समाधान निकालने के लिए संबंधित एसडीएम को आदेश दिया है। पुजारी पुरुषोत्तम नायक ने बताया कि वह न्याय के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा रहा है।

Advertisment

उन्होंने आरोप लगाया (हनुमानजी जनसुनवाई) कि दबंगों ने पटवारी और तहसील अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। पुजारी का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए तैयार हैं, और कलेक्टर से इसकी इजाजत भी मांगेंगे।

इस बीच एडीएम ने पुजारी के आवेदन पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित एसडीएम से बातचीत की है और इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई पुजारी की चिंताओं को हल करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- भिखारियों को रुपए की जगह दिए जाएंगे कूपन: कलेक्‍टर ने शुरू की अनूठी पहल, क्‍या है इसकी वजह, जानें पूरी डिटेल

Advertisment
SP Chhatarpur छतरपुर MP Chhatarpur News हनुमानजी जनसुनवाई bullies captured God's land Hanumanji हनुमानजी जनसुनवाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें