हाइलाइट्स
-
बीजेपी नेता ने की थी किसान की हत्या
-
परिवार को डराया- धमकाया मांगे पैसे
-
डरा-धमकाकर करवाया अंतिम संस्कार
Bulldozer Action in Sagar: सागर में बीजेपी नेता मस्तराम घोषी का राजघाट रोड पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। बता दें कि बीजेपी नेता के मैरिज गार्डन और दुकानों पर बुलडोजर चलाया। हालांकि हाईकोर्ट जबलपुर बेंच के स्टे ऑर्डर की वजह से नगर निगम की टीम को एक्शन बीचना में रोकना पड़ा।
आपको बता दें कि नगर निगम की टीम सोमवार सुबह दो JCB लेकर पहुंची, और आरोपी के अवैध निर्माण को ढहा दिया। यहां आरोपी ने अतिक्रमण कर अवैध मैरिज गार्डन और दुकानों को बनवाया था। नोटिस जारी करने के बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू की गई।
सागर में BJP नेता के अवैध निर्माण पर चला Bulldozer, किसान का किया था मर्डर; जानें क्या है मामलाhttps://t.co/b1E3xmqLYK#sagarnews #BJP4India #MPNews #madhyapradeshnews #BJP pic.twitter.com/rDmThorgjt
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 18, 2024
बीजपी नेता पर है हत्या का आरोप
बीजेपी नेता और उसके साथियों पर 40 साल के निर्मल पटेल की हत्या का आरोप है। आरोप यह भी है कि निर्मल पटेल की हत्या के बाद परिवार को डरा-धमकाकर उसका अंतिम संस्कार भी करा दिया था।
घटना 28 फरवरी को शहर के मोतीनगर थाने के कनेरादेव इलाके की है। जहां 2 मार्च को पुलिस ने मुख्य आरोपी मझगुवां अहीर के सरपंच पति पप्पू घोषी, बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मस्तराम घोषी और उसके परिवार के सदस्यों समेत 12 आरोपियों पर अपहरण, हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराओं में केस दर्ज किया था।
पेशे से किसान थे निर्मल
आरोपियों ने जिस निर्मल किसान की हत्या की वह पेशे से किसान था। उनके दो बच्चे हैं। आरोपियों से निर्मस का प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद था। इसी विवाद की वजह से आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या करदी।
बड़ा भाई ने बताया- हमें डराया-धमकाया और पैसे मांगे
पुलिस को कनेरादेव में दो पक्षों झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने गांव जाकर ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि निर्मल की मौत हुई है।
पुलिस ने इस मामले में मृतक के बड़े भाई धनीराम पटेल से पूछताछ की। निर्मल के भाई ने बतायाय कि कनेरादेव के ही पप्पू घोषी ने भाई को अपने चालीसा बिल्डर ग्रुप के ऑफिस बुलाकर उसके साथ मारपीट की। उसे छोड़ने के लिए परिवार से पैसे मंगवाए। हमने सवा लाख रुपए भी दिए। पप्पू और उसके साथियों ने लात-घूंसों, डंडों से निर्मल की पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद हमें डराया-धमकाया। इसी वजह से पुलिस को बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया।
संबंधित खबर:MP Sagar में युवक के साथ जमीन पर पटककर बेरहमी से मारपीट, सामने आई Crime की ये बड़ी वजह
डॉक्टर को बताया सीढ़ियों से गिर गया
सच्चाई का पता न चले इसके लिए आरोपियों ने परिजनों को डराया-धमकाया। कहा कि जब डॉक्टर पूछे तो सीढ़ियों से गिरने की बात बताने को कहा। इतना ही नहीं एक आरोपी को इसके लिए अस्पताल भी भेजा गया था। पूरे समय एक आरोपी साथ रहा। उसने धमकाया कि यदि पोस्टमॉर्टम कराया और पुलिस को सूचना दी तो परिवार को जान से मार देंगे। उसी ने अंतिम संस्कार की तैयारी कराई। जब अंत्येष्टि हुई तो वारदात को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई।
13 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बयान के आधार पर केस दर्ज हुआ, क्योंकि मुख्य सबूत खत्म हो चुके थे। अब तक पप्पू घोषी, विजय गौंड, संतोष पटेल, सुरेंद्र गौंड, संजेश घोषी, मस्तराम घोषी, ऋषि घोषी, बसंत घोषी, उमेश घोषी, नीतेश अहिरवार, करन पटेल समेत 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गगन घोषी फरार है।