Advertisment

MP News: BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर चला बुलडोजर

MP News: BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर चला बुलडोजर, भोपाल के 11नंबर स्थित जनता कॉलोनी में की कार्यवाही

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: डॉक्टर बेटी ने उठाया बड़ा कदम, हाल ही में पीजी एमडी में हुआ था एडमिशन, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल MP News: चुनाव के समय भाजपा कार्यकर्ता (BJP Worker) का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर पर बुलडोजर चला है। आपको बता दें सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने का आरोप था। आपको बता दें इस मामले में भोपाल कलेक्टर ने NSA की कार्यवाही थी। भोपाल के 11नंबर स्थित जनता कॉलोनी में बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई है।

Advertisment

आरोपी का निकाला जुलूस

चुनावी रंजिश(electoral rivalry) में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) का हाथ काटने वाले आरोपी पर NSA कार्रवाई कर रहा है। जिसके चलते आरोपी फारुख राइन को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

बता दें कि, भोपाल के हबीबगंज इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर पांच लोगों ने तलवार से हमला कर दिया। उन्हें बचाने पहुंचे युवक के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी।

Bansal News MP Breaking News news in hindi mp hindi news bulldozer Farooq Raine alias Minnie news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें