Advertisment

Bulldozer Man: पटवा सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे बाबूलाल गौर को लोग बुल्डोजर मैन क्यों बुलाते थे?

Bulldozer Man: पटवा सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे बाबूलाल गौर को लोग बुल्डोजर मैन क्यों बुलाते थे? Bulldozer Man: Why did people call Babulal Gaur, the urban administration minister in the Patwa government, a bulldozer man?

author-image
Bansal Digital Desk
Bulldozer Man: पटवा सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे बाबूलाल गौर को लोग बुल्डोजर मैन क्यों बुलाते थे?

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में बाबूलाल गौर का नाम कौन नहीं जानता। एक मजदूर से लेकर सीएम बनने तक का उनका सफर काफी दिलचस्प है। हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके किए गए काम आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं। गौर एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से सम्मान दिया जाता था। आज हम इस आर्टिकल में बाबूलाल गौर के बारे में कुछ ऐसे ही किस्सों को जानेंगे जिसे कम ही लोग जानते हैं।

Advertisment

कपड़ा फैक्टरी में मजदूरी करते थे गौर
बाबू लाल गौर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म आजादी से पहले 2 जून, 1930 को नौगीर गांव में हुआ था। उनके पिता जी काम की तलाश में काफी पहले भोपाल आ गए थे। यही कारण है कि गौर को भी बचपन में ही यहां आना पड़ा। उनकी स्कूली शिक्षा भी यहीं से हुई है। स्कूल खत्म करने के बाद उन्होंने एक कपड़ा फैक्टरी में काम करना शुरू किया। जहां उन्हें 6 रूपये प्रति माह दिया जाता था।

बुल्डोजर मैन से नाम से भी जाने जाते थे
बाबूलाल गौर को बुल्डोजर मैन के नाम से भी जाना जाता है। वे जब सुंदरलाल पटवा सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री थे तो उन्होंने राजधानी भोपाल को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था। उन्ही की देन है कि आज भोपाल शहर अतिक्रमण मुक्त है। लोग उन्हें उस समय बुल्डोजर मैन बुलाया करते थे। उनकी लोकप्रियता इसी बात से समझी जा सकती है कि वे लगातार 9 बार भोपाल की गोविंदपुरा सीट से विधायक रहे।

मजदूर नेता के रूप में राजनीति की शुरूआत
बाबू लाल गौर वैसे तो स्कूल के दिनों में ही आरएसएस के संपर्क में आ गए थे। लेकिन उन्होने राजनीति की शुरूआत एक मजदूर नेता के रूप में की। जेपी आंदोलन में भी उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आंदोलन में उनके योगदान के कारण ही उन्हें 1972 के चुवाव में जनसंघ ने भोपाल की गोविन्दपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया। हालांकि वो इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मोहनलाल अस्थाना से हार गए थे। लेकिन दो साल बाद ही 1974 में अस्थाना के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया।

Advertisment
Babulal Gaur babulal gaur death babulal gaur as a Bulldozer Man babulal gaur as a cm babulal gaur biography babulal gaur biography in hindi babulal gaur ministry babulal gaur news Babulal Gaur Story Bulldozer Man
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें