Advertisment

Asim Rai Murder Case: असीम राय के हत्याकांड में शामिल सोमेन मंडल की दुकान पर चला बुलडोजर

Asim Rai Murder Case: असीम राय के हत्याकांड में शामिल आरोपी पार्षद विकास पाल के लॉज और सोमेन मंडल के दुकान पर बुलडोजर चला है.

author-image
Manya Jain
Asim Rai Murder Case: असीम राय के हत्याकांड में शामिल सोमेन मंडल की दुकान पर चला बुलडोजर

Asim Rai Murder Case: असीम राय के हत्याकांड में शामिल आरोपी पार्षद विकास पाल के लॉज और सोमेन मंडल के दुकान पर बुलडोजर चला है.

Advertisment

प्रशासन ने अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर, पहले आरोपी विकास पाल के लॉज अब सोमेन मंडल के दुकान पर कार्यवाही,सोमेन मंडल सूटर के साथ पैसे के लेनदेन किया था.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1756192359358894178?s=20

   7 लाख की दी थी सुपारी 

बप्पा गांगुली और विकास पाल दोनो साजिश कर 7 लाख में बिजेपी नेता असीम राय को मारने का सुपारी दी था.

बता दें 7 जनवरी रविवार रात 8 बजे ट्रक यूनियन के पास गोली मारकर बीजेपी नेता असीम राय की हत्या कर दी थी.

Advertisment

जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विकास पाल के घर पर जमकर तोड़फोड़ भी की थी.आरोपी विकास पाल और बप्पा गांगुली द्वारा नगर पंचायत की कुर्सी बचाने के लिए  असीम राय को हत्या करवाई गई है.

संबंधित खबर:

Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड का मुख्य शूटर कर्नाटक से गिरफ्तार

अविश्वास प्रस्ताव लाने से बड़ी रंजिश 

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय बर्तमान में जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 7 का पार्षद था. लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद असीम राय द्वारा नगर सरकार की कुर्सी हिलाने में सक्षम रहे.

Advertisment

जिसके बाद असीम राय ने अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसके बाद ही बप्पा गांगुली और विकास पाल द्वारा असीम राय को रास्ते से हटाने की प्लानिंग चल रही थी.

साथ ही नगर कुर्सी बचाने के लिए 7 लाख में असीम राय की हत्या भी कर दी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है.

   मुख्य शूटर गिरफ्तार

भाजपा नेता असीम राय की हत्या का खुलासा होने के बाद भी मामले की जांच अभी जारी है. पुलिस  ने असीम हत्याकांड का मेन शूटर विकास को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

हत्या के आरोपियों के खिलाफ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस भी आरोपियों समेत कुछ संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स लगा रखी है.

इसी बीच शनिवार को भाजपा नेता असीम राय को शूट करने वाले शूटर को पुलिस ने कर्नाटक से पकड़ लिया है.

घटना के बाद से वह कर्नाटक में छिपा हुआ था. हालाकि पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखते पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार किया है.

शूटर को कांकेर लाने के बाद पुलिस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे करेगी. हत्याकांड में आरोपियों की संख्या भी बढ़ने के संकेत मिले हैं.

संबंधित खबर: 

Asim Rai Murder Case: बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से पकड़ा शूटर विकास तालुकदार

   7 जनवरी को हुई थी हत्या

जिले में बीते 7 जनवरी को बीजेपी नेता असीम राय की हत्या में मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में असीम राय को मारने के लिए कांग्रेस नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने 7 लाख की सुपारी दी थी.

इस केस में 12 लोग शामिल थे जिनमें से 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने शनिवार को पकड़ा है.

kanker crime news Asim Rai Murder Case BJP leader Asim Rai Murder Case Crime in Kanker Crime News in Kanker Kanker BJP Leader Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें