Advertisment

Bulldozer Dahej Video Viral: पूर्व सैन्यकर्मी ने बेटी को दहेज में दिया बुल्डोजर ! ये देख चौंके ससुराल वाले, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Bulldozer Dahej Video Viral: पूर्व सैन्यकर्मी ने बेटी को दहेज में दिया बुल्डोजर ! ये देख चौंके ससुराल वाले, देखें वीडियो

हमीरपुर। Bulldozer Dahej Video Viral शादियों का सीजन जहां पर चल रहा है वही पर एक से बढ़कर एक किस्से सामने आ रहे है इसे लेकर ही एक माजरा हमीरपुर में सामने आया है जिसमें पूर्व सैन्यकर्मी ने बेटी को दहेज में बुलडोजर दिया है। जिसे देख ससुराल वाले चौंक गए तो वहीं पर लड़की के पिता ने यह तर्क दिया।

Advertisment

जाने क्या है खबर

आपको बताते चलें कि, यह मामला सुमेरपुर थाने क्षेत्र के देव गांव का बताया जा रहा है, जहां पर रहने वाले विकास ऊर्फ योगेंद्र एयरफोर्स में है। पिता स्वामीदीन चक्रवर्ती ने योगेंद्र की शादी पास के ही पूर्व सैन्यकर्मी परसराम प्रजापति की बेटी नेहा प्रजापति के साथ तय की थी। दुल्हन नेहा प्रजापति सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं। जिनकी शादी 15 दिसंबर को थी यहां पर हुई शादी में एक अलग ही नजारा देखने के लिए मिला जहां पर दुल्हन के पिता ने दहेज में बुलडोजर देकर सभी को चौंका दिया। यहां बेटी के पिता ने कहा कि, ‘कार देते तो खड़ी ही रहती। लेकिन बुलडोजर से कमाई होगी। बेटी को भी दामाद से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे। दो-तीन लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।’ बुलडोजर की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।

[video width="480" height="608" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/SNATr0LK5dGHGyZz.mp4"][/video]

दुल्हन पापा के गिफ्ट से हुई खुश

आपको बताते चलें कि, इस तोहफे को पाकर दुल्हन नेहा ने बताया कि बुलडोजर देने के पीछे पापा का तर्क है कि अगर दहेज में कार दी जाती तो वह खड़ी ही रहती। बुलडोजर आमदनी का जरिया बनेगा। मैं अपनी सिविल तैयारी कर रही हूं। मुझे भी पति से पैसे नहीं मांगने पडे़ंगे।

Advertisment
UP News Uttar Pradesh news hindi news Hamirpur News bulldozer gift in marriage hamirpur-general Marriage In hamirpur yogi marriage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें