Advertisment

Bulgaria Bus Accident: भीषण सड़क हादसा, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 45 की मौत, कई घायल

Bulgaria Bus Accident: भीषण सड़क हादसा, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 45 की मौत, कई घायल Bulgaria Bus Accident: A horrific road accident, 45 killed, many injured in bus accident

author-image
Bansal News
Bulgaria Bus Accident: भीषण सड़क हादसा, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 45 की मौत, कई घायल

सोफिया। पश्चिमी बुल्गारिया में सोमवार देर रात को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बस उत्तरी मेसीडोनिया में पंजीकृत थी। हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे हुआ। हताहत हुए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। घायल हुए सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

Advertisment

बुल्गारिया की समाचार समिति ‘नोवीनाइट’ ने बताया कि मेसीडोनिया के दूतावास के प्रतिनिधियों ने एक अस्पताल का दौरा किया, जहां कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री स्टीफन यानेव भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह एक भयावह त्रासदी है। मैं हताहत हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा,  ‘‘ उम्मीद करते हैं कि हम इससे सबक सीखेंगे, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।’’

bus accident accident accidente bulgaria Bulgaria Bulgaria Accident Bulgaria Bus bulgaria bus ac Bulgaria Bus Accident bulgaria bus crach bulgaria bus crash bulgaria bus explosion bulgaria bus fire bulgaria bus fire video bulgaria bus latest bulgaria bus news bulgaria crash bulgaria exploson bulgaria flixbus bulgarian bus bus crash in bulgaria crowded bus accident deadly bus accident in bulgaria flixbus bulgaria flixbus to bulgaria incidente bulgaria middle east bulgaria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें