हाइलाइट्स
-
बुलंदशहर में 24 घंटे का रूट डायवर्जन लागू
-
गणेश विसर्जन पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
-
सभी रूट्स पर केवल NH-34 से होगा ट्रैफिक डायवर्ट
Bulandshahr Route Diversion: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh Visarjan 2025) के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 24 घंटे का रूट डायवर्जन (Traffic Diversion in Bulandshahr) प्लान लागू किया है। यह प्लान 5 सितंबर की रात से 6 सितंबर की रात तक लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में अलीगढ़ और आगरा जाने वाले वाहनों को भूड़ चौराहे (Bhood Chauraha) आने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को केवल राष्ट्रीय राजमार्ग 34 (NH-34) का प्रयोग करना होगा।
दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाले वाहनों पर रोक
दिल्ली, गाजियाबाद, सिकंदराबाद और दादरी की ओर से आने वाले सभी भारी व्यावसायिक वाहन (माल वाहन/यात्री बस), जिन्हें खुर्जा, अलीगढ़ और आगरा जाना है, वे केवल NH-34 से होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
इन वाहनों का भूड़ चौराहा पर आना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
आगरा-अलीगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन
आगरा, अलीगढ़ और खुर्जा की ओर से आने वाले वाहन जो दिल्ली, गाजियाबाद, दादरी और सिकंदराबाद जाना चाहते हैं, उन्हें भी NH-34 का उपयोग करना होगा।
ऐसे वाहनों को ब्रह्मानंद कॉलेज टी-पॉइंट से भूड़ चौराहा की ओर जाने पर रोक रहेगी।
मेरठ-हापुड़ से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन
मेरठ, हापुड़ और गुलावठी से आने वाले भारी वाहन जिन्हें खुर्जा, अलीगढ़ या आगरा जाना है, उन्हें भूड़ चौराहा से सिकंदराबाद मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
यहां से अडौली तिराहा के जरिए वाहन NH-34 पर आकर गंतव्य तक पहुंचेंगे।
इन वाहनों को बुलंदशहर-खुर्जा मार्ग से जाने की अनुमति नहीं होगी।
शिकारपुर, डिबाई और बदायूं रूट पर बदलाव
दिल्ली, गाजियाबाद और दादरी की ओर जाने वाले वाहन शिकारपुर, डिबाई और नरौरा से होकर आने पर NH-34 का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ये वाहन चौकी ठंडी प्याऊ, मामन रोड, ग्राम हातमाबाद और निमखेड़ा के रास्ते मामन चुंगी पहुंचकर अपने गंतव्य जाएंगे।
इसके अलावा वाहन NH-91 खुर्जा-शिकारपुर रोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बदायूं और शिकारपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन
बदायूं, नरौरा, डिबाई और शिकारपुर से आने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद या दादरी जाना है, वे शिकारपुर से खुर्जा मार्ग का इस्तेमाल कर NH-34 तक जा सकेंगे।
वाहन शिकारपुर तिराहा से मामन चुंगी होकर मामन रोड से भी NH-34 पर जुड़ सकते हैं।
बुलंदशहर रूट डायवर्जन प्लान (5-6 सितंबर 2025)
रूट/शहर से आने वाले वाहन | लागू प्रतिबंध/डायवर्जन |
---|---|
अलीगढ़, आगरा जाने वाले वाहन | भूड़ चौराहा पर रोक, केवल NH-34 का प्रयोग |
दिल्ली, गाजियाबाद से खुर्जा/आगरा की ओर | केवल NH-34 का प्रयोग, भूड़ चौराहा पर रोक |
आगरा, अलीगढ़ से दिल्ली/गाजियाबाद | ब्रह्मानंद कॉलेज T-पॉइंट से भूड़ चौराहा पर रोक |
मेरठ, हापुड़, गुलावठी से आगरा/अलीगढ़ | भूड़ चौराहा → सिकंदराबाद → अडौली तिराहा → NH-34 |
शिकारपुर/डिबाई से दिल्ली/गाजियाबाद | NH-34 (ठंडी प्याऊ-मामन रोड) या NH-91 खुर्जा-शिकारपुर रोड |
एक नजर में
Bulandshahr Traffic Diversion News: बुलंदशहर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गणेश विसर्जन के दौरान शहर में जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए यह ट्रैफिक डायवर्जन प्लान (Bulandshahr Route Diversion) लागू किया गया है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे केवल निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें।
NEET Admission 2025: यूपी मेडिकल कॉलेज आरक्षण स्कैम पर हाईकोर्ट – सरकार आरक्षण अधिनियम का पालन करे
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने आरक्षण अधिनियम 2006 (Reservation Act 2006) से जुड़े मामले में बड़ा आदेश दिया है। अदालत ने राज्य सरकार से कहा है कि वह एक हफ्ते के भीतर यह वचन (अंडरटेकिंग) दाखिल करे कि वह आरक्षण अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें