/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bulandshahr-Road-Accident.webp)
Bulandshahr Road Accident massive collision between bus Tata pickup Many people lost their lives Hindi news
Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक निजी बस और टाटा पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस खतरनाक एक्सीडेंट में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 7 पुरुष, 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
रॉन्ग साइड से ओवरटेक कर रही थी बस
हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा बुलंदशहर से बदायूं रोड पर गांव सलेमपुर के पास हुआ है। घटनास्थल पर जाम लग गया है। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। बस रॉन्ग साइड से ओवरटेक कर रही थी, इसलिए पिकअप से टकरा गई।
https://twitter.com/ians_india/status/1825065462511571372
एक दूसरे को साइड देने की वजह से शायद इनके बीच जोरदार टक्कर हुई हो। इसमें प्राइवेट बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कुछ ही मिनट बाद ही कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। जबकि इस भीषण हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए हैं।
रक्षाबंधन पर जा रहे थे घर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस और टाटा पिकअप की गाड़ी में आमने-सामने से टक्कर हुई है। गाजियाबाद की कंपनी में कार्यकत लोग रक्षाबंधन पर्व पर अपने घर जा रहे थे, जब गांडी का यह हादसा हो गया। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम और एसएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
लोगों ने किया चक्का जाम
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया है। साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस भीषण हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रास्ते में ही चक्का जाम कर दिया है।
पिकअप में सवार थे 25 लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के दौरान पिकअप में 25 यात्री सवार थे। वहीं, शिकारपुर की तरफ से एक प्राइवेट बस काफी तेजी से बुलंदशहर की तरफ आ रही थी। बस में 60 लोग सवार थे। मेरठ-बदायूं हाइवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र में गांव के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान प्राइवेट बस ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर सीधा खेत में जा पलटी।
इस हादसे में सवार सभी लोग घायल है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है। वहीं, सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में घायल होने वाले सभी लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही जल्द मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape Murder Case: CBI कराएगी आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट, खुल सकते हैं बड़े राज; पूछे जाएंगे ये सवाल!
ये भी पढ़ें- Earthquake In Russia: रूस में महसूस किए 7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, अमेरिका ने जारी की सुनामी की चेतावनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें