भोपाल। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक भैंस अ ट्राफिक बैरिकेड पीथ पर लेकर चलती दिखाई दे रही है। ट्राफिक बैरिकेड पीथ पर लेकर जा रही भैंस का ये वीडियो मध्य प्रदेश के सागर जिले का बताया जा रहा है।स्मार्ट सिटी में शामिल सागर जिले में जिसने भी यह नजारा देखा अपनी हंसी को नहीं रोक सका।
ये है मामला
भैंसों की एक झुंड सड़कों पर निकली थी। भैंसों के झुंड के सामने सड़कों पर लगा ट्राफिक बैरिकेड आ गया। सड़कों पर लगा ट्राफिक बैरिकेड एक भैंस के पीठ पर फंस गया। बस फिर क्या था भैंस जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही थी भैंस के साथ वैसे वैसे ट्राफिक बैरिकेड भी चलता जा रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद जब लोगों ने बड़ी मशक्त से भैंस के पीठ पर फंस ट्राफिक बैरिकेड को निेकाला गया।