Advertisment

बुधनी ‌SDM की बदसलूकी: RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी से बोले- मेरे पीछे कैसे खड़े हुए, ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने

बुधनी ‌SDM की बदसलूकी: RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी से बोले कि मेरे पीछे कैसे खड़े हुए, ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने आए हो।

author-image
Rahul Garhwal
Budhni SDM Radheshyam Baghel misbehaved with an elderly RSS official Jugal Sisodia in Narmadapuram

बुधनी ‌एसडीएम‌ की बदसलूकी: सीहोर में बुधनी के SDM राधेश्याम बघेल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में SDM राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बुजुर्ग पदाधिकारी से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उस समय का है जब हिंदू संगठन SDM बघेल को ज्ञापन देने पहुंचे थे।

Advertisment

RSS पदाधिकारी के पीछे खड़े होने पर भड़के SDM

बुधनी में हिंदू संगठन बेटियों की रक्षा के लिए अपनी मांगों को लेकर SDM राधेश्याम बघेल के पास पहुंचे थे। वे उनके साथ खड़े होकर बाते कर रहे थे, इतने में SDM बघेल ने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पीछे खड़े हैं। इसके बाद SDM बघेल का पारा हाई हो गया। उन्होंने उनके पीछे खड़े RSS के बुजुर्ग पदाधिकारी को पहले चुप कराया और कहा इधर हट, पब्लिक में खड़े होइए।

हिंदू संगठन और SDM के बीच हुई बहस

SDM Radheshyam Baghelअपने वरिष्ठ सदस्य के साथ बदसलूकी होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने भी SDM से बहस करनी शुरू कर दी। हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि आप हमारे वरिष्ठ से इस तरह से बात नहीं कर सकते। इस पर SDM बघेल ने कहा कि ये आपके वरिष्ठ होंगे, मेरे वरिष्ठ नहीं हैं।

SDM बोले- मेरे पीछे खड़े कैसे हुए ?

SDM राधेश्याम बघेल ने बुजुर्ग से कहा कि मेरे पीछे खड़े होने का आपको अधिकार नहीं है। आप बहस और फालतू बातें कर रहे हैं। ज्ञापन देने आए हो या गुंडागर्दी करने आए हो। क्या मुझे धमका रहे हो। इस पर हिंदू संगठन ने कहा कि हम गुंडागर्दी करने नहीं बेटियों की रक्षा के लिए ज्ञापन देने आए हैं। SDM बघेल इसी बात पर अड़े रहे कि RSS पदाधिकारी उनके पीछे खड़े नहीं हो सकते।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन में बिरला ग्रुप लगाएगा सीमेंट प्लांट, कोलकाता समिट में मध्यप्रदेश को 20000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

SDM बोले- क्या मुझे मारना चाहते हो ?

बुधनी SDM राधेश्याम बघेल ने कहा कि क्या आप सब लोग मुझे मारने आए हो। इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि हम निवेदन करने आए हैं। SDM ने कहा कि आप ऐसी हरकतें कर रहे हो। मेरे पीछे खड़े होगे क्या। इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि अगर बुजुर्ग कमजोर व्यक्ति आपके पीछे खड़े हो गए तो क्या हो गया। पुलिस ने इस बहसबाजी में बीच-बचाव करते हुए कहा कि आप अपनी मांग लिखकर दे दीजिए तो SDM राधेश्याम बघेल उन पर विचार करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: कलेक्टर के लिए ये क्या बोल गए विपक्ष के नेता, RSS की चड्डी पहनो और शाखा में जाओ

Advertisment
MP news सीहोर की खबरें sehore news मध्यप्रदेश के समाचार Budhni SDM Radheshyam Baghel Budhni SDM Radheshyam Baghel misbehaved RSS official Jugal Sisodia Budhni SDM video goes viral Budhni SDM Radheshyam Baghel misbehavior with RSS officer RSS Jugal Kishore Sisodia बुधनी SDM का वीडियो वायरल बुधनी SDM राधेश्याम बघेल बुधनी SDM राधेश्याम बघेल की RSS पदाधिकारी से बदसलूकी RSS जुगल किशोर सिसोदिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें