Budhni By Election: मध्य प्रदेश के बुदनी और विजयपुर उपचुनाव (Budhni BY Election) के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। आज बुदनी में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि यह उपचुनाव भाजपा सरकार की तानाशाही कार्यप्रणाली पर लगाम कसने का चुनाव है। उन्होंने बुदनी की जनता से अपील की है कि वे भाजपा पर लगाम लगाएं, जिससे किसानों को सही दाम मिले, बच्चियों के साथ होने वाले अत्याचार बंद हों और भाजपा का अहंकार समाप्त हो। जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सोच बंटवारे, नफरत और घृणा की है, जबकि देश का संविधान अखंडता और एकता की बात करता है।
बीजेपी पर लगाम लगानी होगी
जीतू पटवारी (PCC Jitu Patwari) ने बुदनी की जनता से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगाम लगाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पर लगाम लगाई जाए तो किसानों को गेहूं और धान के सही दाम मिलेंगे, महिलाओं के साथ होने वाली अराजकता रुकेगी। बीजेपी ने फर्जी वादों के दम पर चुनाव जीता है लेकिन यदि इस चुनाव में बीजेपी को रोका जाएगा तो बीजेपी पर वादे पूरा करने के लिए दबाव डाला जा सकेगा। बुदनी की जनता को भाजपा पर लगाम लगाने का अवसर मिला है जनता शिवराज सिंह चौहान को भी सबक सिखा सकती है। जीतू पटवारी दावा किया कि भाजपा का अंतर्विरोध जगज़ाहिर है जिसके चलते कांग्रेस बुदनी और विजयपुर दोनों सीटें जीतेगी।
अगर लाडली बहना को 3000 रुपये दिलाने हैं, तो बुधनी से भाजपा को लगाम लगानी होगी। pic.twitter.com/ehagt8fpmD
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 24, 2024
यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का फैसलाः ट्राइबल में जबरिया ज्वाइनिंग वाले टीचर्स को 30 दिनों में च्वाइस के स्कूलों में देना होगी पोस्टिंग
कैलाश विजयपर्गीय के पोस्ट पर दिया ये जवाब
कैलाश विजयवर्गीय पर जीतू पटवारी ने पलटवार किया, कहा – भाजपा की सोच बंटवारे की है, जबकि भारत का संविधान और महापुरुष जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। जीतू पटवारी ने यह प्रतिक्रिया कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शेयर किए गए एक एनिमेटेड वीडियो के जवाब में दी। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि भारत की पुरातन परंपराएं सांप्रदायिक सद्भाव की परंपराएं हैं, जो जियो और जीने दो का संदेश देती हैं। इस पृष्ठभूमि में, कैलाश विजयवर्गीय का बयान संविधान और महापुरुषों की सोच से अलग है, और यह दर्शाता है कि भाजपा सिर्फ बंटवारे की राजनीति करती है।
यह भी पढ़ें:सर्दियों के कपड़ों से बदबू: कई समय से बंद पड़े ठंड के कपड़ों से आ रही है बदबू? इस तरह पाएं छुटकारा