Advertisment

शिवराज के गढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: जीतू पटवारी जनता से बोले- बीजेपी पर लगाम लगानी होगी, पुराने वादे दिलाए याद

Budhni By Election: शिवराज के गढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, जीतू पटवारी ने जनता से की अपील बीजेपी पर लगाम लगानी होगी।

author-image
Rohit Sahu
शिवराज के गढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन: जीतू पटवारी जनता से बोले- बीजेपी पर लगाम लगानी होगी, पुराने वादे दिलाए याद

Budhni By Election: मध्य प्रदेश के बुदनी और विजयपुर उपचुनाव (Budhni BY Election) के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। आज बुदनी में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और बीजेपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि यह उपचुनाव भाजपा सरकार की तानाशाही कार्यप्रणाली पर लगाम कसने का चुनाव है। उन्होंने बुदनी की जनता से अपील की है कि वे भाजपा पर लगाम लगाएं, जिससे किसानों को सही दाम मिले, बच्चियों के साथ होने वाले अत्याचार बंद हों और भाजपा का अहंकार समाप्त हो। जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सोच बंटवारे, नफरत और घृणा की है, जबकि देश का संविधान अखंडता और एकता की बात करता है।

Advertisment

बीजेपी पर लगाम लगानी होगी

जीतू पटवारी (PCC Jitu Patwari) ने बुदनी की जनता से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लगाम लगाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा पर लगाम लगाई जाए तो किसानों को गेहूं और धान के सही दाम मिलेंगे, महिलाओं के साथ होने वाली अराजकता रुकेगी। बीजेपी ने फर्जी वादों के दम पर चुनाव जीता है लेकिन यदि इस चुनाव में बीजेपी को रोका जाएगा तो बीजेपी पर वादे पूरा करने के लिए दबाव डाला जा सकेगा। बुदनी की जनता को भाजपा पर लगाम लगाने का अवसर मिला है जनता  शिवराज सिंह चौहान को भी सबक सिखा सकती है। जीतू पटवारी दावा किया कि भाजपा का अंतर्विरोध जगज़ाहिर है जिसके चलते कांग्रेस बुदनी और विजयपुर दोनों सीटें जीतेगी।

https://twitter.com/jitupatwari/status/1849426103640682664

यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का फैसलाः ट्राइबल में जबरिया ज्वाइनिंग वाले टीचर्स को 30 दिनों में च्वाइस के स्कूलों में देना होगी पोस्टिंग
कैलाश विजयपर्गीय के पोस्ट पर दिया ये जवाब

कैलाश विजयवर्गीय पर जीतू पटवारी ने पलटवार किया, कहा - भाजपा की सोच बंटवारे की है, जबकि भारत का संविधान और महापुरुष जियो और जीने दो का संदेश देते हैं। जीतू पटवारी ने यह प्रतिक्रिया कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शेयर किए गए एक एनिमेटेड वीडियो के जवाब में दी। उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की है कि भारत की पुरातन परंपराएं सांप्रदायिक सद्भाव की परंपराएं हैं, जो जियो और जीने दो का संदेश देती हैं। इस पृष्ठभूमि में, कैलाश विजयवर्गीय का बयान संविधान और महापुरुषों की सोच से अलग है, और यह दर्शाता है कि भाजपा सिर्फ बंटवारे की राजनीति करती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:सर्दियों के कपड़ों से बदबू: कई समय से बंद पड़े ठंड के कपड़ों से आ रही है बदबू? इस तरह पाएं छुटकारा

Congress bjp jitu patwari Kailash Vijayvargiya madhya pradesh by elections Budhni and Vijaypur constituencies Budhni congress Divisive politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें