भोपाल: बुदनी उपचुनाव में रूठों को मनाने में जुटीं भाजपा-कांग्रेस, बगावत और भितरघात से जुझ रहीं BJP और कांग्रेस. बीजेपी के राजेंद्र और कांग्रेस के अर्जुन ने बढ़ाई मुश्किलें, किसान संगठनों ने भी बढ़ाई बीजेपी की चिंता. किसान संगठनों ने बुदनी में लगाए चुनाव बहिष्कार के पोस्टर, बुदनी में सक्रिय हुए दोनों पार्टियों के बड़े नेता, छोटी-छोटी बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश.
एमपी में अब ये सुविधा भी डिजीटल: घर बैठे बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, कैबिनेट की मुहर
MP Online Birth Death Certificate Home: मध्यप्रदेश की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया...