Advertisment

Budhni By Election 2024: सीएम मोहन यादव का शिवराज के साथ रोड शो, आवास सखी-ग्राम सड़क ऐप का किया शुभारंभ

Budhni By Election 2024: बुदनी उपचुनाव से पहले सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री भेरुंदा पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आवास सखी एप और ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप लॉन्च किया

author-image
Rohit Sahu
Budhni By Election 2024: सीएम मोहन यादव का शिवराज के साथ रोड शो, आवास सखी-ग्राम सड़क ऐप का किया शुभारंभ

Budhni By Election 2024: बुदनी उपचुनाव से पहले सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री भेरुंदा पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में ग्राम विकास सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल ऐप "आवास सखी" और ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप का शुभारंभ किया गया। इस एप का मकसद ग्रामीण इलाकों विकास को और सुगम बनाना है।

Advertisment

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1843598952874291384

मोहन शिव का रोड शो

सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साथ में रोड शो किया। रोड शो से पहले सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान साथ में सलकनपुर धाम पहुंचे थे जहां उन्होंने माता बीजासन के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने रोड शो किया और मंच साझा किया।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1843583017538777355

कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ 

सीएम मोहन यादव ने भेरूंदा से कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की है।  सड़क निर्माण: पीएमजीएसवाई-IV के तहत 500 किमी सड़कों का निर्माण किए जाने और स्व-सहायता समूह: मध्य प्रदेश में 150 करोड़ रुपये के बैंक ऋण और सामुदायिक निवेश की मंजूरी दी है। प्रशिक्षण केंद्र: 100 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ किया। आरसेटी केंद्र: मध्य प्रदेश के 5 नए जिलों में आरसेटी केंद्र की स्थापना की स्वीकृति दी गई। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि भी जारी की गई। जिले के 52,818 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2 करोड़ 70 लाख रुपये की बोनस राशि दी। मध्य प्रदेश सरकार की बांस मिशन योजना के तहत 215 बांस हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार बांस पौधों की अनुदान राशि एक करोड़ 4 लाख 27 हजार रुपये का वितरण किया।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime: युवक ने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर कई लड़कियों की लूटी आबरू, आरोपी का नाम जानकर पुलिस भी हैरान

Advertisment
shivraj singh chauhan Mohan Yadav Budhni By Election 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें