Advertisment

बुधनी में पुलिया निर्माण के दौरान हादसा: दीवार गिरने से मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

Budhni Accident Wall Collapsed: बुधनी में पुलिया निर्माण के दौरान हादसा, 3 मजदूरों की मलबे में दबने से मौत

author-image
Rohit Sahu
बुधनी में पुलिया निर्माण के दौरान हादसा: दीवार गिरने से मलबे में दबकर 3 मजदूरों की मौत

Budhni Accident Wall Collapsed: एमपी के सीहोर जिले के बुधनी में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सियागेन गांव में पुल निर्माण के दौरान साइड की पिचिंग दीवार अचानक गिर गई। इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1871162838531838344

रेस्क्यू ऑपरेशन कर शवों को निकाला

कई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है। यह हादसा सोमवार दोपहर हुआ, जब पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी खिसकने के कारण पुलिया की साइड की दीवार गिर गई, जिससे तीन मजदूर मलबे में दब गए।

मृतकों की हुई पहचान

कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद, जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान करण (पिता घनश्याम, उम्र 19 वर्ष), रामकृष्ण (पिता मांगीलाल, उम्र 30 वर्ष) और भगवानलाल (पिता प्रसादी, उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान वीरेंद्र (पिता सुखराम, उम्र 28 वर्ष) के रूप में की गई है, जो दनवास, जिला विदिशा का निवासी है। घायल को बेहतर इलाज के लिए नर्मदापुरम रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: MP में बढ़ते भ्रष्टाचार के सवाल पर सीएम मोहन यादव का जवाब: हमने टोल बैरियर पर वसूली रोकी, करप्शन पर लगातार हो रहा एक्शन

Advertisment
one injured One injured Construction site accident Budhni Budhni block Siaghan village Bridge construction Wall collapse Three laborers dead budhni Construction site accident Budhni Budhni Accident Wall Collapsed:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें