Advertisment

Budh Vakri 2023: 7 दिन बाद शुरू होने वाली है इस ग्रह की उल्टी चाल, ये रहें सतर्क

बुद्धि के कारक बुध 7 दिन बाद उल्टी चाल शुरू करने वाले हैं। ज्योतिषायार्य के अनुसार 18 अगस्त को बुध वक्री 18 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
Vakri Budh 2022 : तीन दिन बाद ये ग्रह चलने वाला है उल्टी चाल, 21 दिन के लिए हो जाएं सतर्क

नई दिल्ली। Budh Vakri 2023: बुध बुद्धि के कारक बुध 7 दिन बाद उल्टी चाल शुरू करने वाले हैं। ज्योतिषायार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 18 अगस्त को बुध वक्री हो जाएंगे। जो करीब 18 दिन तक इसी स्थिति में रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो बुध की वक्री चाल (Budh ki Vakri Chal) से कुछ राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं वे कौन सी राशियां हैं।

Advertisment

बुध की वक्री करने से इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव (Budh Vakri 2023)

बुध की वक्री चाल का मेष राशि पर असर

ज्योतिष के ग्रहों के राजकुमार बुध की उल्टी चाल (Budh ki Ulti Chal) मेष राशि के जातकों के लिए कष्टकारी हो सकती है। बुध मेष राशि के 11वें भाव में वक्री होने से जा रहे हैं। जो इस राशि के जातकों के लिए धन संबंधी समस्या खड़ी कर सकते हैं। हो सकता है इस दौरान आपको कोर्ट कचहरी के कामों या कागजी कार्यवाही में परेशानी झेलनी पड़े।

बुध की वक्री चाल का वृष राशि पर असर

अगर आपकी राशि वृष है तो आपको बता दें बुध की उल्टी चाल यानि बुध की वक्री चाल आपके लिए आर्थिक परेशानी खड़ी कर सकती है। हो सकता है इस दौरान आपका पारिवारिक विवाद हो जाए। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी आपको इन 18 दिनों में सतर्क रहने की जरूरत है। बुध की उल्टी चाल आपके व्यय में भी वृद्धि कराए।

Advertisment

बुध की वक्री चाल का सिंह राशि

बुध की वक्री चाल सिंह राशि वालों की वेतन वृद्धि यानि इंक्रीमेंट को रोक सकती है। इस दौरान आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। हो सकता है इस दौरान आपके दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी संबंध खराब हो जाएं। इससे आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। अगर आप कहीं निवेश करने या पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Budh Vakri , Budh Vakri 2023, Budh ki Ulti Chal, Budh Vakri Effect, Singh me Budh Vakri, Grah Gochar 

Budh Vakri Effect budh vakri Budh ki Ulti Chal Budh Vakri 2023 Singh me Budh Vakri 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें