Budh Margi 2024 Kark: हर दिन बदलती ग्रहों की चाल लोगों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर डालती है। 3 अगस्त को उल्टी चाल चल रहे बुध दो दिन बाद एक बार फिर फिरकी मारेंगे। इस दिन से बुध की सीधी चाल शुरू हो जाएगी।
ज्योतिष की नजर में किसी भी ग्रह की वक्री और मार्गी चाल (Budh Margi Chal) बहुत मायने रखती है। नवग्रहों में बुध ग्रह ऐसे हैं जो सीधे तौर पर जातकों की बुद्धि को प्रभावित करते हैं।
तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बुध ग्रह कब वक्री (Budh Vakri) होंगे। इसकी वक्री चाल का किसके लिए शुभ और किसके लिए अशुभ होगी।
इस दिन कर्क राशि में मार्गी होंगे
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अभी सिंह राशि में वक्री चल रहे बुध सिंह राशि में ही वक्री चाल (Singh Rashi me Budh Vakri) चलते चलते 11 अगस्त को पूर्ण रूप से कर्क में पहुंच जाएंगे। इसके बाद कर्क राशि में ही मार्गी चाल (Budh Margi 2024 in Hindi) यानी सीधी चाल शुरू कर देंगे। कर्क में ही अपनी यात्रा तय करेंगे।
बुध कब करेंगे सिंह राशि में
ज्योतिषीय गणना (Astrology News in hindi) के अनुसार 22 अगस्त को कर्क राशि पर पहुंचकर बुध इसी राशि में ही आकर मार्गी (Budh ki Margi Chal in Kark 2024) हो जाएंगे। यानी इसी राशि में बुध की सीधी चाल शुरू हो जाएगी।
सितंबर में इस दिन बनेगा बुधादित्य योग
जब सूर्य और बुध एक साथ एक राशि में आ जाते हैं तो इस योग को बुधादित्य योग कहलाता है। इस बार सितंबर में 2 तारीख को सिंह राशि में बुध सूर्य के साथ मिलकर मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।
वक्री बुध का राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अभी तक जिन जातकों को बुध शुभ फल दे रहे थे उन्हें मार्गी (Budh Margi) होने पर अशुभ फल देने लगेंगे। यानी जिन्हें शुभ फल मिल रहा था उन्हें अब सतर्क रहने की जरूरत है।
आपको बता दें बुध की नीच राशि मीन है। इन जातकों को अभी तक वक्री चाल में शुभ फल मिल रहा था उन्हें अब अशुभ फल मिलने लगेगा।
बुध की उच्च, नीच और स्व राशियां
बुध की उच्च राशि कन्या, स्वराशि मिथुन और नीच राशि मीन है। ऐसे में इन जातकों में जिन्हें शुभ फल मिल रहा था उन्हें अशुभ (Margi Budh Effect on Zodic Sign) और जिन्हें शुभ मिल रहा था उन्हें शुभ फल मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें: