Advertisment

Budh Gochar 2025: दो दिन बाद बुध का शनि से मिलन, वृश्चिक, कर्क और मीन के लिए क्या हैं संकेत

Budh Gochar Jan 2025 Kumbh Effect: दो दिन बाद 9 जनवरी को बुध का शनि से मिलन, वृश्चिक, कर्क और मीन के लिए क्या हैं संकेत, budh-grah-gochar-9-jan-2025-kumbh-me-budh-ka-rashi-parivartan-effect-vrashchik-kark-meen-weather-jyotish-upay-astrology-hindi-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Budh-Gochar-Jan-2025-Kumbh

Budh-Gochar-Jan-2025-Kumbh

Budh Gochar Jan 2025 Kumbh: दो दिन बाद जनवरी का दूसरा गोचर होने वाला है। 9 जनवरी गुरुवार को ग्रहों के राजकुमार बुध का शनि के साथ मिलन होने वाला है। अभी तक मकर राशि में चल रहे बुध 9 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

Advertisment

ग्रहों का गोचर तीन राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से कि कुंभ राशि में बुध का गोचर वृश्चिक(Vrashchik) , कर्क (Kark)  और मीन (Meen) के लिए क्या खास लेकर आएगा।

यह भी पढ़ें:  Panchak 2025: कल उतर रहे हैं चोर पंचक, जनवरी में दूसरी बार कब शुरू होगी पंचकों की फिरकी, जानें सब कुछ

बुध के असर से मौसम बदलेगा (Mercury Effect on weather) 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार कुंभ राशि में बुध के गोचर से सूर्य के साथ बना अभी तक बना बुधादित्य योग टूट जाएगा।

Advertisment

​ज्योतिष में जब भी बुध और सूर्य की युति टूटती है तो मौसम में बदलाव देखने (Gudh Gochar Effect on Weather) को मिलता है। इस दौरान बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) टूटने से एक बार फिर आंधी बारिश पानी के योग बनेंगे। कुछ अप्राकृतिक असंतुलन देखने को मिल सकता है।

कुंभ में बुध का गोचर कब होगा (Budh Gochar kab Hai) 

हिन्दू पंचांग के अनुसार जनवरी ग्रह गोचर में बुध 9 जनवरी गुरुवार को मकर राशि से कुंभ राशि में जाएंगे। इसके बाद ये करीब 1 महीने तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद 28 फरवरी को बुध एक बार फिर राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1876545096428159092

वृश्चिक, कर्क और मीन के लिए क्या हैं संकेत (Budh Gochar Effect) 

ज्योतिष में किसी भी ग्रह का गोचर उसके गोचर से चौथे, आठवें और बारहवें भाव पर निर्भर करता है। इस बार कुंभ राशि में बुध का गोचर वृश्चिक, कर्क और मीन के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है।

Advertisment

वो इसलिए क्योंकि ये गोचर वाले स्थान से वृश्चिक राशि को चौथे, कर्क राशि को आठवें और मीन राशि को बारहवें भाव के हो जाएंगे। ऐसे में इन तीन राशि के जातकों को एक महीने के लिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2025: इस बार 9 नहीं, 8 दिन की आएंगीं गुप्त नवरात्रि, कब आएगी सप्तमी तिथि, स्थापना का सबसे शुभ-मुहूर्त

Advertisment
weather jyotish budh gochar Astrology Hindi News budh gochar effect budh grah gochar 9 jan 2025 grah gochar kumbh me budh ka rashi parivartan vrashchik kark meen par budh gochar ka asar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें