Advertisment

Budh Gochar: 8 जुलाई को बुध का गोचर बढ़ाएगा ये परेशानी, 10 दिन रहना होगा सावधान

बुध 8 जुलाई को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। ये प्रकृति पर असर डालेगा। कर्क राशि में प्रवेश करते ही बुध की सूर्य के साथ यु​ति टूटने से प्राकृ​तिक असंतुलन बढेगा।

author-image
Preeti Dwivedi
budh gochar 2025

budh gochar 2025

नई दिल्ली। Budh Gochar July 2023: बुद्धि के दाता बुध 8 जुलाई को अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। वैसे तो बुध विभिन्न राशि के जातकों पर मानसिक रूप से अधिक असर पड़ता है। लेकिन इस बार बुध का गोचर (Budh ka gochar 2023) प्रकृति पर भी असर डालेगा। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 8 जुलाई को कर्क राशि (Kark Rashi me budh)  में प्रवेश करते ही बुध की सूर्य के साथ यु​ति टूट जाएगी। जिसके चलते प्राकृ​तिक असंतुलन बढ़ सकता है।

Advertisment

Sawan 2023: सावन में घर में पूजा करने के क्या हैं नियम, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

बुध गोचर से 10 दिन प्राकृतिक असंतुलन - Budh Gochar July 2023:

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार सूर्य (Surya) और बुध (Budh) के साथ रहने पर प्राकृतिक संतुलन बना रहता है, लेकिन इन जब भी ये दोनों ग्रह अलग होते हैं, तो इस दौरान प्राकृतिक रूप से स्थितियां बिगड़ने लगती हैं। कहीं खंड बारिश, तो कहीं अति वृष्टि के योग बनते हैं। साथ ही भूस्खल भी घटनाएं घटित हो सकती हैं।

17 जुलाई से बुधादित्य योग - Budhaditya Yog: 

अभी सूर्य मिथुन राशि में चल रहे हैं। 8 जुलाई को बुध कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके 10 दिन बाद यानि 17 जुलाई को सूर्य मिथुन से कर्क में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बुध और सूर्य एक बार फिर एक साथ मिलकर कर्क राशि में बुधादित्य योग (Kark me budhaditya yog) बनाएंगे। इस दौरान एक बार फिर प्राकृतिक संतुलन तैयार हो जाएंगा। यानि सबकुछ सामान्य रूप से चलने लगेगा। साथ ही इस दौरान बारिश भी अच्छी हो सकती है।

Advertisment

8 जुलाई को किस समय होगा बुध का गोचर -  Budh Gochar Time July 2023:

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 8 जुलाई की सुबह 5 बजे बुध मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश ( Budh Gochar July 2023) करेंगे। इसके बाद ये 25 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे। यानि करीब 19 दिन तक बुध कर्क राशि में ही गोचर (Budh ka Kark Me Gochar) करेंगे। इसके बाद 25 जुलाई की रात 8बजे बुध कर्क से सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस दौरान एक बार फिर बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) टूट जाएगा।

इस दिन बनेगा बुधादित्य योग -

8 जुलाई को बुध कर्क में गोचर (Budh Gochar 2023)करेंगे। इसके 10 दिन बाद यानि 17 जुलाई को सूर्य भी मिथुन से कर्क में आ जाएंगे। इस दौरान एक बार फिर से बुधाादित्य योग बन जाएगा।

प्राकृतिक संतुलन बनाता है बुधादित्य योग - 

ज्योतिष में बुध और सूर्य दो ऐसे ग्रह हैं जिनकी युति प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होती है। यानि जब ये दोनों ग्रह किसी एक राशि में एक साथ होते हैं तभी बुधादित्य योग बनता है। इस दौरान प्राकृतिक रूप से सब कुछ सामान्य चलता है।

Advertisment

July Panchak 2023: कल इतने बजे से शुरू हो रहे हैं अग्नि पंचक, इन कामों के लिए अगले पांच दिन खतरना​क

Sawan 2023: सबसे अच्छा रुद्राक्ष कौन सा होता है, रुद्राक्ष के बारे में जानें सब कुछ

मध्यप्रदेश भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Advertisment

OnePlus Nord CE 3: आज लॉन्च होगा वनप्लस का नॉर्ड CE 3 मॉडल, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

MP News: पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह बीजेपी में शामिल, वीडी शर्मा की मौजूदगी में ली सदस्यता

Budhaditya Yoga, transit of Mercury, zodiac change of Mercury, 17th July Budhaditya Yog, Budh Gochar July 2023, Mercury's transit, have to be careful for 10 days, budh gochar ka asar, Kark me budhaditya yog, बुधादित्य योग, बुध का गोचर, बुध का राशि परिवर्तन, 17 जुलाई बुधादित्य योग

Astrology बुध का गोचर jyotish बुधादित्य योग budh gochar effect Budh Gochar July 2023 Mercury's transit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें