/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Budh-Gochar-2025-Kanya-Effect.webp)
Budh-Gochar-2025-Kanya-Effect
Budh Gochar 2025 Kanya Effect Mithun Kumbh Tula par Asar: सितंबर का सबसे खास गोचर आज यानी 16 सितंबर को हो रहा है। अभी तक सिंह राशि में चल रहे बुध अपनी उच्च राशि कन्या में प्रवेश कर रहे हैं। ज्योतिष में बुध का गोचर बेहद खास माना जाता है। आपको बता दें बुध वर्ष में एक बार उच्च के होते हैं। ऐसे में बुध का ये गोचर राशि चक्र की बारह राशियों में से कुछ राशियों के लिए बेहद खास होगा।
चलिए जानते हैं उच्च राशि कन्या में बुध के गोचर से मिथुन, कुंभ, कन्या और तुला के लिए क्या शुभ और अशुभ संकेत मिलने वाले हैं।
उच्च के बुध का शुभ प्रभाव किस पर रहेगा
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार बुध वर्ष में एक बार अपनी उच्च राशि में प्रवेश करते हैं। इसी क्रम में बुध आज 16 सितंबर मंगलवार को अपनी उच्च राशि बुध में प्रवेश कर रहे हैं। चूंकि बुध का गोचर कन्या राशि में होने जा रहा है इसलिए ये गोचर कन्या वालों के लिए खास रहेगा। वो इसलिए भी क्योंकि बुध राशि का स्वामी कन्या और मिथुन है।
बुध गोचर से ये जातक रहें सतर्क
बुध गोचर से मिथुन, कुंभ औैर तुला वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। वो इसलिए क्योंकि बुध का गोचर मिथुन राशि के लिए चौथा, कुंभ के लिए आठवां और तुला राशि के लिए 12 रहेगा। हालांकि इसमें मिथुन राशि वालों को अशुभ प्रभाव कम पड़ेगा। क्योंकि मिथुन भी बुध की स्व राशि है।
17 सितंबर को बनेगा बुधादित्य योग
ग्रहों की गणनाओं के अनुसार बुध 16 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इसके एक दिन 17 सितंबर को सूर्य सिंह राशि से निकलकर कन्या में जाएंगे। कन्या राशि में प्रवेश करते ही दोनों ग्रहों की युति हो जाएगी। इसके बाद सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।
कब तक कन्या में रहेंगे बुध
हिन्दू पंचांग के अनुसार बुध 16 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे इसके बाद वे 21 दिन रहने के बाद अपनी राशि बदलकर तुला में प्रवेश कर जाएंगे। जो एक बार फिर राशियों पर अपना प्रभाव छोड़ेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें