Advertisment

Budh Gochar 2025: मंगल की राशि में बुध की एंट्री, फरवरी में पांच बार फिरकी से बनेंगे इन 5 राशियों के काम

Budh Gochar 2025: मंगल की राशि में बुध की एंट्री, फरवरी में पांच बार फिरकी से बनेंगे इन 5 राशियों के काम budh-gochar-7-11-15-22-27-feb-2025-effect-mesh-vrash-mithun-kark-kanya-vrashchik-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Budh-gochar-2025-Dhanu-Effect

Budh-gochar-2025-Dhanu-Effect

Budh Gochar 2025: इस महीने ग्रहों की चाल में बड़ा फेरबदल होने वाला है। ग्रहों के राजकुमार बुध (Budh Gochar) फरवरी में चार बार अपनी चाल बदलेंगे। बुध गोचर (Budh Gochar) का राशियों पर क्या असर होगा।

Advertisment

फरवरी में बुध कब-कब बदलेंगे चाल

7 फरवरी को मंगल के नक्षत्र में बुध का प्रवेश

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार के फरवरी में बुध सबसे पहले 7 फरवरी 2025 गुरुवार को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन ये श्रवण नक्षत्र से धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishta Nakshtra) में प्रवेश कर जाएंगे। आपको बता दें धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी ग्रह मंगल हैं।

11 फरवरी को शनि की राशि कुंभ में बुध का गोचर

बुध ग्रह 11 फरवरी 2025 को शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे। इसके बाद 12 फरवरी से कुंभ राशि में सूर्य को गोचर करने पर सूर्य के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे।

15 फरवरी को शतभिषा नक्षत्र में बुध का गोचर

बुध 15 फरवरी 2025 को दूसरी बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। जो धनिष्ठा से शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। आपको बता दें राहु शतभिषा नक्षत्र के स्वामी हैं।

Advertisment

22 फरवरी को पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश

22 फरवरी 2025 को बुध तीसरी बार नक्षत्र परिवर्तन करके गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे।

27 फरवरी को बुध का मीन में गोचर

27 फरवरी को बुध ग्रह पांचवीं बार गोचर करेंगे। इस दिन ये कुंभ से मीन राशि में पहुंचेंगे।

बुध गोचर इन राशियों के लिए होगा शुभ

फरवरी 2025 में बुध के राशि-नक्षत्र गोचर का राशियों पर असर

मेष राशि पर बुध गोचर का असर

फरवरी में बुध के गोचर से मेष राशि के जातकों को करियर में उछाल लेकर आएगा। अगर आप व्यवसायी हैं तो आपके लिए उन्नति के योग लेकर आएगा।

Advertisment

नौकरीपेशा लोंगों के लिए विदेश यात्रा के योग हैं। आप करियर को लेकर नए इतिहास रच सकते हैं।

अगर आप विदृयार्थी हैं तो आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की संभावना है। बुध बुद्धि के दाता हैं ऐसे में ये आपकी समझ को और अधिक बढ़ाएगा।

वृष राशि पर बुध गोचर का असर

वृष राशि वालों के लिए बुध का गोचर बेहद शुभ रहेगा। आपकी लव लाइफ में सुधार होकर प्रेम संबंध मधुर होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको व्यवसाय में सफलता के संकेत हैं। अगर आप बेरोजगार हैं तो आपको नई नौकरी मिल सकती है।

Advertisment

सेहत आपकी अच्छी रहेगी। फिर भी संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से फायदा होगा।

मिथुन राशि पर बुध गोचर का असर

अगर आपकी राशि मि​थुन है तो आपके लिए बुध के पंच गोचर भाग्य का साथ दिलाएंगे। इस समय आप कई महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होगी।

नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल में पदोन्नति और इंक्रीमेंट के योग बनते दिख रहे हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से बहुत सुधार होगा। यदि आप लव लाइफ में हैं तो जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो आपको खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

कर्क राशि पर बुध गोचर का असर

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर फायदा दिलाएगा। काम के सिलसिले में इस दौरान यात्रा पर जा सकते हैं। यदि आप लेखन, मीडिया क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे। सेहत अच्छी रहेगी। हालांकि इस दौरान आपको खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है। इससे आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

लव लाइफ में मजा करेंगे।

सिंह राशि पर बुध गोचर का असर

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर राहत लेकर आएगा। संतान को लेकर चल रही चिंता दूर होगी। अगर आप लव मैरिज की इच्छा रखते है। तो आपके लिए समय अनुकूल है। कार्यस्थल से आपको शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। इतना ही नहीं पै​तृक संपत्ति भी मिल सकती है। आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। काम का तनाव हो सकता है।

कन्या राशि पर बुध गोचर का असर

अगर आपकी राशि कन्या है तो बुध का गोचर आपके लिए बेहद शुभ संकेत दे रहा है। कार्यक्षेत्र में आपको लिए अनुकूल माहौल रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से ज्यादा सुधार होगा। अगर आप युवा हैं तो आपको करियर तरक्की के नए अवसर मिलेंगे। अगर किसी चीज में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए समय उत्तम है।

Advertisment

हालांकि इस दौरान आपको खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

वृश्चिक राशि पर बुध गोचर का असर  

अगर आपकी राशि वृश्चिक है तो आपको बुध गोचर लाभकारी रहेगा। अगर आप प्रेम संबंध में हैं तो रिश्ते मजबूत होंगे। आर्थिक मामलों में प्रगति देखने को मिलेगी।

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना होगी। व्यापारियों को अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं। अगर सोच समझकर निवेश करेंगे तो लाभ मिलने के चांसेस हैं।

यह भी पढ़ें: Vivah Badha Yog: क्या है विवाह बाधा योग, कब और कैसे बनता है कुंडली में, जानें विवाह की बाधाओं को दूर करने के उपाय

kanya kark mithun vrash vrashchik Astrology Hindi budh gochar 2025 budh gochar 7-11-15-22-27 feb 2025 budh gochar 2025 effect mesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें