Budh Gochar 2025 Meen Effect Dhanu, Singh, Mesh: ग्रहों के राजकुमार बुध ने शुक्रवार को अपनी राशि बदलकर नीच राशि में प्रवेश कर लिया है। बुध का ये राशि परिवर्तन राशि चक्र की 12 राशियों में से दो राशियों के लिए बेहद खास होगा। तो वहीं तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें बुध गोचर (Budh Gochar 2025) के बेहद सावधान रहना होगा।
नीच राशि में बुध गोचर ( Budh Gochar 2025) से मेष से लेकर मीन राशि तक सभी राशियों पर असर पड़ेगा. जानते हैं बुध गोचर से किसे सतर्क रहना होगा, नीच के बुध से किसे लाभ होगा, बुध के प्रतिकूल प्रभाव (Vakri Budh Effect) को दूर करने के लिए बुध के उपाय (Budh ke Upay) क्या हैं जानते हैं ज्योतिषाचार्य रामगोविंद शास्त्री से।
बुध कब तक रहेंगे नीच राशि मीन में (Budh Gochar Meen Rashi)
हिन्दू पंचांग के अनुसार बुद्धि के दाता बुध 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को सुबह 9 बजे नीच राशि मीन में प्रवेश कर चुके हैं। जो करीब 20 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद एक फिर इनकी चाल बदलेंगी। जो 20 मार्च को मीन राशि में ही वक्री हो जाएंगे। यानी इसी राशि में इनकी उल्टी चाल शुरू हो जाएगी।
7 अप्रैल को बुध का मेष राशि में गोचर (Vakri Budh 2025 Date)
28 फरवरी को नीच राशि मीन में गोचर करने के बाद बुध 20 मार्च को इसी राशि में वक्री हो होंगे। इसके 18 दिन बाद यानी 7 मार्च को मीन राशि से गोचर करके मेष में पहुंच जाएंगे।
हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार बुध 7 अप्रैल को मीन राशि से मेष राशि में गोचर कर जाएंगे। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा।
नीच राशि मीन में बुध का असर कैसा होता है
ज्योतिषाचार्य के अनुसार बुध को बुद्धि का देवता या कारक माना जाता है। जब बुध नीच राशि में प्रवेश करते हैं तो इसका असर व्यक्ति की बुद्धि पर असर होता है। ऐसे में मीन राशि में बुध के प्रवेश करने पर व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता का क्षय होगा। बौद्धिक दोष आएगा। यानी लोगों की सोचने की क्षमता प्रभावित होती है। इस समय परीक्षा का समय चल रहा है ऐसे में परीक्षार्थियों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।
बुध की उच्च, नीच और स्व राशि कौन सी हैं (Budh ki Rashiyan)
ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह की स्व, उच्च और नीच राशि होती हैं। बुध की स्व राशि मिथुन, उच्च राशि कन्या और नीच राशि मीन है।
बुध के अशुभ असर को दूर करने के उपाय क्या हैं (Budh ke Upay)
यदि आपकी कुंडली में बुध नीच के हैं या बुध वक्री होने पर अशुभ असर पड़ने वाला है तो ऐसे में आपको बुध के उपाय जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope: कर्क वाले कचहरी के काम में रहें सावधान, 3 से 5 मार्च की दोपहर तक का समय है बेहद शुभ
नीच के बुध किसे होंगे शुभ (Vakri Budh Shubh Asar)
ज्योतिषाचार्य के अनुसार जिन जातकों की राशि मिथुन और कन्या है उन्हें 20 मार्च तक का समय बेहद शुभकारी होगा। इसके अलावा वृष, कर्क, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन पर इसका साधारण फल देखने मिलेगा।
बुध से किसे रहना होगा सावधान
मीन राशि में बुध के प्रवेश के बाद होने पर राशि चक्र की तीन राशियों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें धनु, सिंह और मेष राशि शामिल हैं।
मेष, सिंह, धनु को क्यों रहना है नीच के बुध से सतर्क (Budh Effect)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जब कोई ग्रह राशि बदलता है तो वह अपने घर से चौथे, आठवें और बारहवें भाव वाले को प्रभावित करता है।
ऐसे में मीन राशि में बुध का गोचर धनु राशि को चौथा, सिंह राशि को आठवां, मेष राशि को बारहवां पड़ेगा। यही कारण है इन तीन राशि के जातकों को 20 मार्च तक बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।