Advertisment

Budh Gochar 2024: 30 जून को बुध करेंगे कर्क रााशि में प्रवेश, किसे शुभ-किसे अशुभ, जानें बुध के उपाय

Budh Gochar 2024: कर्क राशि में बुध का गोचर, इनके लिए 21 जुलाई तक का समय भारी! किसे मिलेगा इक्रीमेंट के साथ प्रमोशन Mercury Transit in Cancer on 30 june kark me budh ka rashi parivaratn upay effect on 12 zodic sign hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Budh Gochar 2024: 30 जून को बुध करेंगे कर्क रााशि में प्रवेश, किसे शुभ-किसे अशुभ, जानें बुध के उपाय

हाइलाइट्स

  • 30 जून को बुध का कर्क राशि में गोचर
  • चार जातकों के लिए 21 दिन कष्टकारी
  • कमजोर बुध को मजबूत करने के लिए क्या करें?
Advertisment

Budh Gochar 2024 Kark: ग्रहों का फेरबदल जारी है। जून के अंत में एक बार फिर नव ग्रहों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल ग्रहों के राजकुमार बुध राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) करने जा रहे हैं।

जी हां 30 जून (30 June Budh Gochar 2024) को बुध अपनी राशि बदलकर 21 दिन के लिए दूसरी राशि में जाएंगे। इसी के साथ दूसरी राशि में रहकर वक्री (Budh Vakri August 2024) हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार...

1. कर्क राशि में बुध का गोचर कब से कब तक रहेगा?

2. बुध गोचर का असर किसे शुभ और किसे अशुभ होगा?

3. बुध अगस्त में कब वक्री होंगे?

4. बुध ग्रह को अनुकूल बनाने के उपाय क्या हैं?

5. बुध की उच्च राशि क्या है?

budh gochar pandit ram govind shastri sagar (1)

बुध गोचर से जीवन में क्या बदलाव होता है

आपको बता दें बुध को सुख, सुविधा और बुद्धि का कारक माना जाता है। जब बुध बदलता है तो जिन जातकों पर इसका असर होता है उनके जीवन में नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्यसे जुड़े मामलों में नकारात्मक और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं।

Advertisment

कैसे देखते हैं गोचर का असर

जिनकी कुंडली में बुध उच्च राशि या स्वरााशि में बैठे हैं उन जातकों को कर्क राशि में बुध गोचर (Budh Gochar 2024 Kark) से लाभ होगा। यानी कर्क राशि में बुध के गोचर से कन्या राशि के जातकों को तो लाभ होगा ही साथ ही अन्य कुछ राशियां भी हैं जिन्हें इस दौरान सफलता हाथ लगेगी।

बुध की उच्च और नीच राशि

ज्योतिष के अनुसार कन्या बुध की उच्च राशि और मीन इसकी नीच राशि है।

बुध का गोचर इन राशियों को होगा अशुभ

आपको बता दें जिन जातकों की कुंडली में बुध कर्क से चौथे, आठवें और बाहरवें भाव में होते हैं उन्हें ग्रहों के गोचर काल के दौरान सतर्क रहने ही जरूरत होती है।

budh gochar effect on mesh

1. मेष राशि पर बुध गोचर का असर

ज्योतिषीय गणना के अनुसार कर्क राशि में बुध का गोचर मेष राशि वालों को तनाव की स्थिति निर्मित करेगा। 30 जून से 21 जुलाई तक का समय इन जातकों को बेहद सावधान रहना होगा। इन जातकों को बिजनेस और नौकरी से जुड़े मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

आपके गुप्त शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस दौरान बेहद सतर्क रहकर गोपनीय तरीके से काम करना होगा। वरना आपके विरोधी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे। इसलिए आपको विरोधियों को किसी भी तरह का मौका नहीं देना है।

budh gochar effect on mesh

2. सिंह राशि पर बुध गोचर का असर

यदि आपकी राशि सिंह है तो आपको 30 जून से 21 दिन बेहद सतर्क रहना होगा। वो इसलिए क्योंकि कर्क राशि में बुध का गोचर आपके लिए थोड़ी परेशानी पैदा कर सकता है। इस दौरान आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं।

हो सकता है इस दौरान आपके द्वारा किसी तरह की लापरवाही या कानून का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया जाए। इसलिए जरूरी है कि आप इन 21 दिनों में किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कामों को करने से बचें।

Advertisment

व्यय बढ़ेगा इसलिए ​फिजूलखर्ची से बचना होगा। कोशिश करें कि इस दौरान किसी को पैसे उधार न दें, वरना आपका पैसा अटक सकता है।

budh gochar effect on dhanu

3. धनु राशि पर बुध गोचर का असर

कर्क राशि में बुध का गोचर धनु राशि वालों के लिए प्रतिकूल फल देगा। इस दौरान आपके वैवाहिक जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। हो सकता है खराब सेहत के चलते आपको परेशानी बढ़ जाए ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन न करें।

अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं तो आपको 30 जून से 21 जुलाई तक का समय बेहद सतर्कता वाला है। इस दौरान आपको प्रॉपर्टी के कागज या अन्य महत्वपूर्ण कार्य बहुत ही सावधानी से करना होंगे। वरना आप धोखा खा सकते हैं। आपको इस दौरान साझेदारी यानी पार्टनरशिप के कामों को करने से बचना होगा।

budh gochar effect on kumbh

4. कुंभ राशि पर बुध गोचर का असर

अगर आपकी राशि कुंभ है तो कर्क राशि में बुध के गोचर का असर आपको अशुभ रहेगा। इस दौरान आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। अगर आप नौकरी पेशपा हैं तो आपको कार्यस्थल पर पीठ पीछे बुराई करने वालों से सावधान रहना होगा।

इस दौरान आपके साथ वाद-विवाद की स्थिति भी बन सकती है इसलिए कोशिश करें सावधान रहें। इस दौरान आपको भी उधार देने से बचना होगा।

पैसा फंसा तो मानसिक बैचेनी बढ़ सकती है। जो आपकी सेहत को बिगाड़ सकती है।

कर्क राशि में बुध का गोचर इनके लिए होगा शुभ

budh gochar effect on kanya

1. कन्या राशि (Kanya Zodiac) पर बुध का गोचर का असर

अगर आपकी राशि राशि चक्र की छठवीं राशि कन्या है तो आपको कर्क में बुध के गोचर से शुभ फल प्राप्त होगा। बुध का गोचर इस राशि के लाभ भाव में हो रहा है। यानी इस दौरान आपको जमकर लाभ होने वाला है। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपको इस दौरान बंपर इंक्रीमेंट मिलेगा। साथ ही आपके प्रमोशन के भी योग बनते दिख रहे हैं।

इस राशि के जो जातक इंपोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा। इस दौरान आपकी आय के नए साधन भी खुलेंगे।

अगर आपने शेयर मार्केट, एमआईएस, एसआईपी, सट्टा मार्केट आदि में निवेश किया है तो आपको इससे अच्छा खासा मुनाफा होगा।

2. मकर राशि (Makar Zodiac) पर बुध का गोचर का असर

budh gochar effect on makar

बुध का कर्क में गोचर मकर राशि वालों को बेहद खास रहने वाला है। वो इसलिए क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि स्वामी शनि के स्वामी हैं। इस गोचर काल के दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। इस दौरान आपके जीवन साथी की तरक्की भी होगी।
समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। प्रमोशन के भरपूर चांसेस हैं। अगर आप पार्टनरशिप का काम करेंगे तो लाभ होगा। अविवाहित के पास विवाह प्रस्ताव आएंगे।

3. तुला राशि (Tula Zodiac) पर बुध का गोचर का असर

budh gochar effect on tula

तुला राशि वालों को कर्क राशि में बुध का गोचर उनके करियर और व्यापार में लाभ दिलाने वाला साबित होगा। आपको बता दें ज्योतिष के अनुसार बुध आपकी से कर्म भाव में होने के कारण आपको लाभ दिलाएगा।

इस दौरान आपको व्यापार में तरक्की दिलाएगा। नया काम शुरू करने के​ लिए दिन बहुत अच्छा है। बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे। अगर आप व्यापारी हैं तो इस दौरान आपको अच्छे ऑर्डर मिलेंगे। बेहतर धनलाभ होने की संभावना है। इस दौरान आपके पिता से रिश्ते मजबूत होंगे।

बुध को मजबूत करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो आप इसे कुछ बेहद आसान और खास उपायों से मजबूत कर सकते हैं।

इसके लिए आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

हरी चीजों का दान करें।

किन्नरों को बुध के दान करना चाहिए।

हरी भाजी का सेवन करें।

भगवान श्रीगणेश की आराधना करें।

कर्क राशि में बुध का गोचर कब से कब तक रहेगा

ज्योतिषीय गणित के अनुसार बुध का गोचर कर्क राशि में (Mercury Transit in Cancer 30 june 2024) 30 जून को होने जा रहा है। इस राशि में करीब 21 दिन रहने के बाद 21 जुलाई को बुध कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में पहुंच जाएंगे। जो करीब 11 दिन तक इसमें रहने के बाद इसी राशि यानी सिंह राशि में ही वक्री (Budh Vakri in Singh 2024) हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 

Mulank Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास होगा जुलाई का महीना, मिलेगा शुभ समाचार, लेकर आएगा बड़ी खुशी

Panchak June 2024: कल से कहीं आप भी तो नहीं करने वाले ये काम, गंभीर हो सकते हैं परिणाम! 30 जून तक रहें सतर्क

Shani Sade Sati Rashi: अभी इन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती, जानें क्या होगा असर, कब मिलेगी मुक्ति

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें