हाइलाइट्स
-
13 अप्रैल को बुध का नीच राशि में प्रवेश
-
बुध की कन्या उच्च और मीन नीच राशि
-
पांच राशियों के लिए अशुभ संकेत
Budh Gochar 2024 Meen: नौ ग्रहों की बदलती चाल राशि चक्र की 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालती है। सभी ग्रह अपने तय समय अवधि के अनुसार एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं।
आने वाले दिनों में जिस ग्रह की चाल (Grah Gochar) बदलने वाली है उससे मेष (Mesh) से लेकर मीन (Meen Rashi) तक सभी पर असर पड़ेगा। खास तौर पर पांच राशियां ऐसी हैं जिनके लिए करीब 31 दिन तक सतर्क रहने की जरूरत है।
बुध किस राशि में उच्च के होते हैं
हर ग्रह की उच्च और नीच राशि होती है। इसी तरह बुध (Budh) की बात करें तो बुध कन्या राशि में उच्च के और मीन राशि में नीच के माने जाते हैं।
जब कोई भी ग्रह अपनी उच्च राशि में प्रवेश करता है तो उसकी शक्तियां बढ़ा जाती हैं। इसके विपरीत जब वह नीच राशि में होता है तो उसके प्रतिकूल प्रभाव बढ़ने लगते हैं।
संबंधित खबर: Durga Ashtami: आने वाला मंगलवार, क्यों दे रहा खतरनाक संकेत, भयंकर हो सकते हैं परिणाम, यहां मचेगा उत्पात!
नीच राशि में बुध के गोचर का असर कैसा होता है
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893159724) के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपनी नीच राशि में प्रवेश करता है तो उसकी शक्तियां कम होने लगती हैं।
बुध के नीच राशि मीन में प्रवेश करने पर देश में बड़े राजनीतिक बदलाव आएंगे। इस दौरान व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी। इस दौरान राजनीतिक बदलाव भी देखने को मिलेगे।
नीच के बुध से कौन रहे सतर्क
ज्योतिषाचार्य के अनुसार बुध के नीच राशि मीन में प्रवेश (Budh ka Meen Rashi me Gochar) करने पर मीन राशि के जातकों को तो सतर्क रहना ही होगा साथ ही साथ धनु, सिंह और मेष राशि के जातकों को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।
गोचर का असर कैसे देखते हैं
हर ग्रह के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। कोई ग्रह जिस राशि में प्रवेश करता है उस ग्रह से चौथे, आठवें और बारहवे भाव पर होने प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
किस राशि का कौन सा भाव
बुध का मीन राशि में गोचर करने पर धनु राशि चौथे भाव में, सिंह राशि आठवें भाव में और मेष राशि बारहवे भाव में पड़ेगा। तो वहीं मीन राशि कन्या की नीच राशि है इसलिए इन पांच राशियों को 31 दिन के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।
बुध के उपाय
जिन जातकों को बुध के अशुभ या प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है, इसलिए बुध के उपाय (Budh ke Upay) के रूप में जातक यदि बुधवार के दिन गाय को हरा चारा, किन्नरों को बुध के दान, दालों के दान करने के लाभ होता।
बदलेगा मौसम
बुध अपनी नीच राशि में प्रवेश कर रहे हैं। मीन जलचर राशि है। मीन यानी मछली, इसलिए इस दौरान प्राकृतिक बदलाव देखने को मिलेगी। इस दौरान ओला वृष्टि, आंधी पानी के योग बनेंगे।
इस दिन करेंगे बुध मीन में प्रवेश
बुध का गोचर चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन 13 अप्रैल शनिवार को कुंभ से मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। जो करीब 31 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। इसके बाद फिर ये मीन राशि में वक्री हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Surya Gochar: अगर आपकी राशि भी है मकर, कन्या, वृष और तुला, तो हो जाएं सतर्क, जानें क्यों और कैसे
Vivah Muhurat 2024: इंतजार खत्म, कल से बजेगी शहनाई, अप्रैल में शादी के केवल इतने मुहूर्त
Surya Gochar 2024: सूर्य का मीन में गोचर आज, तुला, मेष सहित इन चार जातकों को रहना होगा सतर्क
Vastu Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती, रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी!
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।