Advertisment

Budh Gochar 2023: बुध ने किया मिथुन में प्रवेश, इन्हें मिलेगा लाभ

वृष राशि में चल रहे बुध ने 22 जून की रात यानि कल मिथुन में प्रवेश कर लिया है। बुद्धि और ज्ञान के स्वामी से कुछ राशियों को विशेष लाभ होने वाला है। आपको बता दें बुध 6 जुलाई तक इसी स्थिति में रहेंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
Budh Gochar 2023: बुध ने किया मिथुन में प्रवेश, इन्हें मिलेगा लाभ

नई दिल्ली। Budh Gochar 2023: अभी तक वृष राशि में चल रहे बुध ने 22 जून की रात यानि कल मिथुन में प्रवेश (Budh Gochar in Mithun) कर लिया है। बुद्धि और ज्ञान के स्वामी से कुछ राशियों को विशेष लाभ होने वाला है। आपको बता दें बुध 6 जुलाई तक इसी स्थिति में रहेंगे। यानि करीब 14 दिनों तक इन राशियों की मौज रहेगी। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां जिन्हें बुध का गोचर से लाभ होगा।

Advertisment

बन गया बुधादित्य योग - Budhaditya Yog 2023 

ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 15 जून को सूर्य ने मिथुन राशि में प्रवेश किया था। जिसके बाद 22 जून को बुध भी मिथुन में पहुंच गए हैं। इसी के साथ सूर्य बुध के एक राशि में आने पर बुधादित्य योग बन गया है। चलिए जानते हैं इस दौरान कौन सी राशियां हैं जो मौज उड़ाएंगीं।

मेष राशि

मेष राशि के तीसरे और छठे भाव का स्वामी बुध ग्रह हैं। बुध ग्रह का इस राशि के तीसरे भाव में होगा। जिसके प्रभाव से इस राशि के जातक जीवन में सभी आवश्यक कार्यों में सफल हो सकते हैं। सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर रहेंगे। तो वहीं यदि आप मीडिया या मार्केटिंग से जुड़े हैं, तो आपको लाभ प्राप्त होने की संभावना है। यदि आप छात्रा हैं तो ये गोचर काल (Budh Gochar 2023) आपकी एकाग्रता बढ़ाकर अच्छे परिणाम दिलाएगा।

वृषभ राशि

वृष राशि के जातकों के दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी बुध ग्रह (Budh Gochar 2023) हैं। बुध आपकीकुंडली के तीसरे भाव में गोचर करेंगे जो सकारात्मक परिणाम देंगे। वाणी में मधुरता आएगी। जिससे आपके करीबियों के मनमुटाव दूर होंगे। इस दौरान पारिवारिक विवाद भी सुलझ सकते हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यापारियों को लाभ होगा। भूमि-भवन क्रय कर सकते हैं।

Advertisment

मिथुन राशि

अपनी स्वराशि में बुध गोचर कर रहे हैं। यानि मिथुन राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे। ये आपकी कुंडली के पहले और चौथे भाव के स्वामी होने के कारण इस गोचर काल (Budh Gochar 2023) में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। समाज में आपको सम्मान मिलेगा। आपके सभी आर्थिक और पारिवारिक मुद्दों का समाधान होगा। जीवनसाथी से चल रहा मनमुटाव दूर होगा। आप उनके साथ अच्छा समय बिता पाएंगे। नौकरी पेशा जातकों को मेहनत करने पर कारोबार बढ़ेगा।

सिंह राशि

इन जातकों के लिए संचार ग्रह और दूसरे और एकादश भाव का स्वामी बुध होने के कारण आपकी कुंडली के एकादश भाव में ये गोचर करेगा। जिससे आपको भाई-बहनों का साथ मिलेगा। आपकी लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होंगे। आर्थिक रूप से आपको सहायता कर सकते हैं।

Vastu Shastra: खाने के बाद की ये गलतियां बना देंगीं कंगाल, क्या कहता है वास्तु

Advertisment

Shani Vakri 2023: दो दिन बाद कुंभ में शनि होंगे वक्री, इनके लिए चार महीने कष्टकारी

Astrology Budh gochar 2023 budh gochar effect Mercury transited in Gemini mithun me budh ka gochar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें