Advertisment

Budh Gochar: 28 जून को बुध का गोचर, बुधादित्य योग इन्हें दिलाएगा प्रमोशन, मिलेगा इंक्रीमेंट

कल यानि 28 जून को ज्ञान, बुद्धि के दाता बुध (Budh Rashi parivartan) अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार बुध 28 जून को मिथुन में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ ये सूर्य साथ मिलकर बुधादित्य योग बना लेंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
Budh Gochar 2023 : इन राशियों के लिए 18 दिन बेहद खास, जीवन में आएंगे बड़े बदलाव

नई दिल्ली। Budh Gochar 2023: कल यानि 28 जून को ज्ञान, बुद्धि के दाता बुध (Budh Rashi parivartan) अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार बुध 28 जून को मिथुन में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ ये सूर्य साथ मिलकर बुधादित्य योग बना लेंगे।

Advertisment

कब तक रहेगा बुधादित्य योग

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार 28 जून को बुध (Budh Gochar) मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। यहां पहले से ही सूर्य विराजमान हैं। लेकिन बुध के प्रवेश करते ही दोनों के साथ मिलकर बुधादित्य योग बन जाएगा। जो 7 जुलाई तक रहेगा। 7 जुलाई को कर्क में बुध के प्रवेश करने पर ये बुधादित्य योग ख़त्म हो जाएगा।

17 जुलाई को फिर बनेगा बुधादित्य योग

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 17 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद एक बार फिर से बुध के साथ मिलकर बुधादित्य योग बनाएंगे। कर्क में पहले से ही बुध उपस्थित रहेंगे। ये योग फिर करीब 15 दिन के लिए बनेगा।

Surya Punarvasu Nakshatra: 7 जुलाई को सूर्य बदलेंगे नक्षत्र, स्त्री-पुरुष योग कराएगा अति भारी बारिश!

Advertisment

वृष राशि

इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-बुध की युति यानि बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) बेहद लाभकारी रहने वाला है।  इस बुधादित्य योग से इन्हें करियर में बड़ा प्रमोशन मिल सकता है। तो वहीं इस गोचर कल के दौरान आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। ये बुधादित्य योग आपको कई क्षेत्रों में सफलता दिलाएगा। अगर आप व्यापर से जुड़े हैं, तो उन्हें इस योग से लाभ के आसार हैं। बुध और सूर्य की युति आपको बुद्धिमानी बनाएगी साथ ही साथ आपको चैलेंज लेने के काबिल बनाएगी।आपको धन लाभ होगा।अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश ख़त्म होगी।

July Grah Gochar: दुश्मन के घर में पहुंचेंगे दो शत्रु ग्रह, मचेगा धमाल!

मिथुन राशि

इस राशि के लग्नेश भाव में ये बुधादित्य योग (Budhaditya Yog) बन रहा है। जिससे इन जातकों के लिए बेहद शुभ मन जाएगा। यह योग विदेश जाने के योग बनते दिख रहे हैं। आर्थिक दृष्टि से तो ये आपके लिए बेहद लाभकारी रहेगा, साथ ही ये आपके लिए धन संचय में मदद करेगा। बुधादित्य योग मिथुन राशि के लिए खुशहाल बनाएगा।

Advertisment

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए बुधादित्य योग ग्यारहवें भाव में होने के चलते धन और महालक्ष्मी योग (Maha Laxmi Yog) भी बन रहा है। इस राशि से व्यवसाइयों के लिए समय बेहद अच्छा बीतने वाला है। यदि आपकी निजी फर्म है या प्रशासनिक अधिकारी हैं तो ये समय आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। होगी। बुध (Budh Gochar) शुक्र की युति आपको करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुचायेगी। आर्थिकी दृष्टि से आपके लिए ये समय बेहद खास रहने वाला है।  आपको बड़ा प्रमोशन और जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं।

July 2023 Grah Gochar: जुलाई के पहले हफ्ते में होगा 3 ग्रहों का बदलाव, इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन

jyotish Budhaditya Yog बुधादित्य योग Surya Gochar astroloyg Budh gochar 2023 Surya Budh Yuti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें