Advertisment

Budh Gochar 2023: लो बन गया बुधादित्य राजयोग, 16 दिन तक इन राशियों की मौज

4 जून को बुध ने वृष राशि में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ इन्होंने वृष राशि में पहले से विराजे सूर्य के साथ बुधादित्य राजयोग (budhaditya Rajyog) बना लिया है। ऐसे में सूर्य (surya) और बुध (Budh) का ये मिलन कुछ राशियों के लिए खास होने वाला है।

author-image
Preeti Dwivedi
budh gochar 2025

budh gochar 2025

नई दिल्ली। Budh Gochar 2023:जून के पहले गोचर के रूप में बुध का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) हो गया है। जिसमें 4 जून को बुध ने वृष राशि में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ इन्होंने वृष राशि में पहले से विराजे सूर्य के साथ बुधादित्य राजयोग (budhaditya Rajyog) बना लिया है। ऐसे में सूर्य (surya) और बुध (Budh) का ये मिलन कुछ राशियों के लिए खास होने वाला है। तो चलिए जानते हैं पंडित राम गोविंद शास्त्री से कि वे कौन सी राशियां हैं जो इस दौरान मौज उड़ाएंगीं।

Advertisment

22 जून तक इसी स्थिति में रहेंगे बुध

4 जून को वृष राशि में बुध का गोचार (Budh Gochar)करीब 18 दिन तक रहेगा। इसके बाद ये 22 जून को रात 8 बजे मिथुन राशि (Mithun Rashi) में प्रवेश करेंगे। लेकिन इसके पहले 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जिसके बाद एक बार फिर ये बुधादित्य योग (Budhaditya Rajyog) टूट जाएगा। यानि 4 जून से 15 जून तक करीब 16 दिन के लिए इन राशियों की मौज रहेगी।

Hair Care Tips: कैसे और कब धोना चाहिए बाल, क्या होती है इंवर्जन मैथड, जिससे कम होता है Hair Fall

बुध गोचर से ये राशियां उडाएंगी मौज - Budh Gochar 2023 Effect:

वृष राशि 

चूंकि बुध का गोचर (Budh ka gochar) वृष राशि में होने जा रहा है। आपको बता दें बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और बुध का गोचर वृष राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है। बुध वाणी के भी कारक हैं। इसलिए इस दौरान आपकी वाणाी के साथ-साथ संवाद में मधुरता आएगी। हो सकता है इस समय आपको धन लाभ भी हो जाए। निवेश का इंतजार कर रहे लोगों को लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। प्रेम संबंध में जो हैं उन्हें संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है। जीवन साथी के साथ कही घूमने का प्लान कर सकते हैं। आय-व्यय में संतुलन बना रहेगा।

Advertisment

कन्या राशि  

​कन्या राशि की कुंडली में बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर इस राशि के जातकों में भाग्य भाव यानी कि नवम भाव से होगा। तो वहीं विराजमान बुध की दृष्टि आपके तीसरे भाव पर होगी। यहीं कारण है कि आपको गोचर काल के दौरान बुध की कृपा से भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। लेखन, मीडिया कार्य से जुड़े लोगों के लिए ये समय सफलता दिलाने वाला रहेगा। हो सकता है इस समय आप रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएं। अगर आप सरकारी नौकरी में हैं तो समय बेहद शुभ है।

मकर राशि

मकर राशि के लिए बुध ग्रह छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। लेकिन अब बुध का गोचर संतान और प्रेम के लिए खास माने जाने वाले पंचम भाव में होगा। इस भाव में विराजमान बुध की दृष्टि अब आपके एकादश यानी लाभ के भाव पर रहेगी। जो बुध के गोचर काल में होने के कारण प्रेम का इजहार करा सकता है। इस दौरान आपको सफलता भी मिल सकती है। साथ ही जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हैं उन्हें लिए ये समय बेहद शुभ होने वाला है। व्यापारी वर्ग को इस समय अच्छा फायदा होगा।

Budhaditya Rajyog, Budh Gochar-बुधादित्य_राजयोग

Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद भूलकर भी घर पर न लाएं ये चीजें, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Advertisment
budh rashi parivartan budhaditya rajyog Budh Gochar-बुधादित्य_राजयोग june grah gochar vrash me budh ka gochar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें