Advertisment

Jharkhand budget: 25 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

in jharkhand 25 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र budget-session-will-start-from-february-25

author-image
Bansal Desk
Jharkhand budget: 25 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

रांची। झारखंड सरकार ने राज्य विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से आहूत करने के फैसले को शुक्रवार को अपनी स्वीकृति दे दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को स्वीकृति दी गयी।

Advertisment

कब शुरू होगा बजट सत्र

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में पंचम झारखंड विधानसभा का अष्टम (बजट) सत्र 25 फरवरी 2022 से शुरू करने पर स्वीकृति दी गई। इससे पहले दो फरवरी को ही झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से 25 मार्च तक बुलाने की राज्य सरकार ने घोषणा कर दी थी, जिसमें पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस का अभिभाषण होगा।

राज्यपाल ने दी अनुमति

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि इससे पहले दो फरवरी को ही राज्यपाल रमेश बैस ने संविधान के तहत झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी, 2022 से आहूत करने की अनुमति दी थी और इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि अपने आदेश में राज्यपाल ने कहा था, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 176 के खंड (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं रमेश बैस, झारखंड का राज्यपाल, एतद् द्वारा झारखंड विधानसभा को 25 फरवरी, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर संबोधित करना चाहता हूं और इस हेतु झारखंड विधानसभा में सदस्यों की उपस्थिति चाहता हूं।’’ राज्य सरकार तीन मार्च को विधानसभा में आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश करेगी।

jharkhand news #jharkhand budget jharkhand budget of jharkhand jharkhand budget jharkhand budget 2020-21 jharkhand budget 2021 jharkhand budget 2021-22 jharkhand budget date jharkhand budget important jharkhand budget in english jharkhand budget in hindi jharkhand budget live jharkhand budget mcq jharkhand budget news jharkhand budget session jharkhand ka budget jharkhand ka budget kab aayega jharkhand new budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें