Image Source: Twitter@डीडी न्यूज़
Budget Session of Parliament: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के संबोधन के साथ आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। कोरोना काल के बाद आज पहली बार राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। वर्ष 2021-22 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। देश के इतिहास में पहली बार कागज-रहित बजट पेश होगा। वहीं विपक्षी दलों द्वारा सत्र के पहले दिन हंगामा करने के भी आसार हैं।
Budget Session of Parliament to begin today. President #RamNathKovind to address joint session of Parliament for the first time post #pandemic pic.twitter.com/7qVm9eqXUA
— DD News (@DDNewslive) January 29, 2021
विपक्ष बजट सत्र के पहले दिन होने वाली संयुक्त बैठक और राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान कर चुका है। जिससे हंगामे के आसार है। वहीं दो चरणों में होने वाले इस संसद के बजट सत्र के पहले चरण में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के अलावा इकोनॉमिक सर्वे भी पेश हिया जाएगा। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।
कोरोना के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी को खत्म होगा, जिसमें 12 बैठकें होंगी। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा, इसमें 21 बैठकें होंगी।
वहीं मोदी सरकार ने बजट पेश होने से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को उच्च सदन में सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है।