Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में यूनियन बजट पेश कर दिया है। इस बजट की शुरुआत उन्होंने फार्मिंग सेक्टर से की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान किया है।
क्या है पीएम धन धान्य कृषि योजना?
पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस करके उसमें सुधार किया जाएगा।भंडारण को बढ़ाना और सिंचाई सुविधा को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा।
एक करोड़ किसानों को होगा फायदा
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा। इस योजना में किसानों के लिए आधुनिक फसल टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई जाएगी। भंडारण को बढ़ाना और सिंचाई सुविधा को बढ़ाया जाएगा।
किसानों को इन क्षेत्रों में सुविधा दी जाएगी
पीएम धन धान्य योजना में किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, फसलों के विधिकरण, कटाई के उनका भंडारण बढ़ाने, सिंचाई व्यवस्था (Irrigation Facilities) में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में ऋण की सुविधा प्रदान करने पर प्रमुख रूप से काम किया जाएगा। पीएम धन धान्य कृषि योजना का काम केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ साझेदारी में करेगी।
खबर अपडेट हो रही है….