Budget 2025 LIVE Nirmala Sitharaman Speech: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार 8वां बजट करेंगी। इसमें कुछ खास घोषणा होने की उम्मीद है। आम जनता से लेकर उद्योगपतियों को बजट से उम्मीद है। इस बार ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्च पर लोगों को राहत देने का ऐलान कर सकती हैं। बजट से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़ें-
Budget 2025 LIVE Updates:
Union Budget 2025: गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं ड्यूटी फ्री
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं को ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी।
Union Budget 2025: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा। डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
Union Budget 2025: बजट में अब तक बड़े ऐलान
Union Budget 2025: फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी
Union Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में सात हजार सीटें जोड़ी जाएंगी
- आईआईटी पटना में सुविधाओं को बढ़ाा जाएगा। 500 करोड़ के बजट में AI के लिए संस्थान की स्थापना की जाएगी।
- मेडिकल कॉलेज में अगले पांच साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएगी। अगले वर्ष मेडिल कॉलेज में दस हजार सीटें बढ़ेगी।
- जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर खोंले जाएंगे। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट 30 हजार रुपये होगी।
- स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी।
Union Budget 2025: राष्ट्रीय उच्च पैदावार मिशन चलाएंगे
वित्तमंत्री ने बताया कि मछली पालन में भारत दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। 60 हजार करोड़ का बाजार है। अंडमान-निकोबार और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा दिया जाएगा। कपास उत्पादकता मिशन के तहत उत्पादकता में बढ़ोतरी की जाएगी। कपास के लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा दिया जाएगा।
सरकार राष्ट्रीय पैदावर बीज मिशन चलाएगी। अनुसंधान, उच्च पैदावर और बीजों की 100 से ज्यादा किस्मों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Union Budget 2025: तुअर, उड़द और मसूर पर ध्यान दे रही सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार तुअर, उड़द और मसूर पर फोकस कर रही है। इसका विवरण दिया गया है। केंद्रीय एजेंसियों में रजिस्ट्रेशन और करार करने वाले कृषकों से चार साल के दौरान एजेंसियां उतनी दलहन खरीदेंगी जितनी लाई जाएगी।
Union Budget 2025: इन क्षेत्रों में फोकस कर रहा बजट- वित्तमंत्री सीतारमण
- विकास में तेजी लाना।
- सुरक्षित समावेशी विकास।
- निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना।
- घरेलू खर्च में बढ़ोतरी और मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ावा देना।
Union Budget 2025: पीएम धनधान्य योजना का किया ऐलान
वित्तमंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है। राज्य सरकार ये स्कीम चलेगी। 1.7 करोड़ किसानों को सहायता मिलेगी। साथ ही 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत की जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है।
Union Budget 2025: बिहार में मखाना बोर्ड का किया जाएगा गठन
निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी।
Union Budget 2025: हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही- वित्तमंत्री
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी इकॉनोमी सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले दस सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकार्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में देश की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है।
Union Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू किया
संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इसकी शुरुआत से पहले महाकुंभ के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सासंदों ने हंगामा किया।
Union Budget 2025: कोयले से दीवार पर चित्र बनाकर सरकार को दिया संदेश
देशभर की निगाहें आज संसद में पेश होने वाले 2025 के आम बजट पर टिकी हैं। इसी कड़ी में अमरोहा (Amroha) के युवा कलाकार जुहैब खान (Zuhaib Khan) ने अपनी अनोखी कला के जरिए बजट को लेकर उम्मीदें जाहिर की हैं। जुहैब खान ने आठ फीट लंबी दीवार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चित्र कोयले से उकेरकर सरकार को संदेश दिया है कि इस बार बजट आम जनता के लिए राहत भरा होना चाहिए।
Union Budget 2025: बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी
बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसे कुछ देर में लोकसभा में पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं।
Union Budget 2025: राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति से मिली, फिर संसद पहुंची
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। फिर बजट पेश करने संसद भवन पहुंची।
Union Budget 2025: सीतारमण ने पहनी पद्मश्री दुलारी देवी की गिफ्ट की साड़ी
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है। वह उन्हें पद्मश्री अवार्ड विजेता दुलारी देवी (2021) ने गिफ्ट में दी है। दुलारी ने निर्मला से अनुरोध किया था कि बजट के दिन वह इस साड़ी को पहनें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Union Budget 2025: वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वह कुछ देर में बजट पेश करेंगी। आम बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक संसद भवन में होगी, जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी। वहीं, बजट की कॉपी संसद भवन पहुंच चुकी है।
Union Budget 2025: बजट से नहीं कोई उम्मीद- कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं है। वे इसे 10 से 11 साल से पेश कर रहे हैं। उन्होंने कुछ ठोस नहीं किया है। दीक्षित ने कहा, हमें बस यह देखना होगा कि वे अपने दोस्तों, बड़े पूंजीपतियों को छूट देने के लिए कितने आयाम लेकर आते हैं।
#WATCH | Delhi | On #UnionBudget2025, Congress leader Sandeep Dikshit says, "We have no expectations from the budget. They have been presenting it for 10-11 years and have done nothing substantial. We just need to see how many dimensions they brought to give relaxation to their… pic.twitter.com/QZ5p5x1elS
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Budget 2025: बजट वाली दिन खुशखबरी, सस्ता हो गया
बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। सिलेंडर के दाम 7 रुपये तक घटाया गया है। हालांकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Union Budget 2025: पेंशन योजना का बढ़ेगा दायरा
केंद्रीय बजट 2025 में केंद्र सरकार कई रियायतों का तोहफा दे सकती है। जिनमें स्मार्टफोन्स सस्ते करने के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े पार्ट्स की इंपोर्ट कम करना, सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाना, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाना और अटल पेंशन योजना की रकम बढ़ाना शामिल है।
Union Budget 2025: घर की खरीदारी होगी आसान
बजट में सस्ते घर खरीदने का ऐलान हो सकता है। मेट्रो शहर के लिए किफायती हाउसिंग की लिमिट 45 लाख से बढ़कर 70 लाख रुपये हो सकती है। अन्य शहरों में सीमा 50 लाख रुपये की जा सकती है। होम लोन के ब्याज पर मिलने वाले टैक्स छूट को दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जा सकता है।
Union Budget 2025: वित्तमंत्री ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया
फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। इसके अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 यानी 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 में GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% रहने की संभावना है। 2024-25 के लिए GST कलेक्शन 11% से बढ़कर 10.62 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
Union Budget 2025: इस बजट में 6 बड़े ऐलान हो सकते हैं
1. पेट्रोल-डीजल की कीमत घट सकती हैं।
2. दस लाख रुपये तक की वार्षिक इनकम टैक्स फ्री हो सकता है।
3.पीएम किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़कर 12 हजार रुपये हो सकता है।
4. ग्रामीण इलाकों में युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा हो सकती है।
5. मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें जोड़ने का ऐलान बजट में हो सकता है।
6. होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जा सकता है।
खबर अपडेट की जा रही है…