Advertisment

बजट में CG को क्‍या मिला: केंद्रीय बजट में छत्‍तीसगढ़ को महंगाई से राहत, पेट्रोल-डीजल टैक्‍स में छूट की उम्‍मीद

Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila: केंद्रीय बजट में छत्‍तीसगढ़ को महंगाई से राहत, पेट्रोल-डीजल टैक्‍स में छूट की उम्‍मीद, केंद्रीय बजट में रोजगार के अवसर बढ़ें। इनकम टैक्स में छूट, पेट्रोल, डीजल पर टैक्स कम करने और महंगाई पर लगाम लगाने की उम्मीद  है।

author-image
Sanjeet Kumar
Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila

Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila

Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila: केंद्र में मोदी की तीसरी बार सरकार बनी है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्णकालिक बजट 2025-26 को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन पेश किया है। इस बजट में प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत की उम्‍मीद हैं। इसी के साथ ही केंद्रीय बजट (Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila) में रोजगार के अवसर बढ़ें। इनकम टैक्स में छूट, पेट्रोल, डीजल पर टैक्स कम करने और महंगाई पर लगाम लगाने की उम्मीद  है।

Advertisment

1 फरवरी 2025 दिन शनिवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार ने बजट (Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila) पेश किया है। एक बार फिर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन सरकार का बहीखाता देश के सामने रखेंगी। यह बजट 6 महीने में बनकर तैयार हुआ बजट देश के सामने आने वाला है। सरकार के खर्चे से लेकर कमाई का पूरा हिसाब-किताब होगा, और ऐसे में केंद्र सरकार के इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में भी काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आठ यूनियन बजट लुक-

टैक्‍स में छूट की उम्‍मीद कर रहे लोग

केंद्रीय बजट (Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila) में रोजगार कौशल, इनकम टैक्स में छूट का स्लैब बढ़ाने, पेट्रोल, डीजल समेत जरूरत की चीजों पर टैक्स कम करने और महंगाई लगाम लगाने की उम्मीद लोगों ने लगा रखी है। आम लोग को मध्यम और गरीब तबके के लिए राहत वाला बजट होने की उम्मीद है। युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बजट में विशेष प्रावधान की मांग की कर रहे हैं।

हमारे संवाददाता अमन पाण्डेय ने बिलासपुर में विभिन्न वर्गों से आने वाले लोगों से बजट (Budget 2025 Chhattisgarh Ko Kya Mila) को लेकर बातचीत की। बातचीत में व्यापारी वर्ग ने जीएसटी और टैक्स को लेकर चिंता जाहिर करते हुए राहत की उम्मीद की है। वहीं छात्र वर्ग का कहना है कि वह इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बेहतर एजुकेशन, पर्यावरण के संरक्षण जैसे विषयों में बेहतर काम होने की आशा से बजट को देख रहा है। शहर की कामकाजी और घरेलू महिलाओं ने बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों के स्वास्थ्य और घरेलू चीजों की महंगाई के साथ साथ वूमेन एंपावरमेंट और महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में बेहतर प्रावधान की उम्मीद जताई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रपति मुर्मू ने सीतारमण को खिलाई दही-चीनी

modi live nirmala sitharaman speech budget 2025 Budget 2025 Chhattisgarh ko kya mila live Chhattisgarh kya mila
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें