Advertisment

Budget 2025: केंद्रीय बजट पर गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन बोले- किसानों का जीवन बदलेगा, आर्थिक संबल मिलेगा

Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 में भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।

author-image
Rahul Garhwal
Budget 2025 Gorakhpur Sadar MP Ravi Kishan

रिपोर्ट - अंकित श्रीवास्तव

Budget 2025: गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2025 की सराहना की है। उन्होंने विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय की प्रशंसा की। सांसद शुक्ला ने कहा कि यह कदम करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Advertisment

भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा बजट

इसके अतिरिक्त, सांसद शुक्ला ने बजट में की गई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक सिद्ध होगा। बजट में स्कूली बच्चों, गरीब परिवारों के बच्चों और सरकारी स्कूलों को हाइटेक बनाने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। साथ ही, बिहार में मखाना उद्योग की स्थापना, नए ग्रीन हरित एयरपोर्ट्स की योजना, और विभिन्न विभागों के लिए की गई घोषणाएं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

कृषि को विकास का प्रमुख इंजन बनाने का लक्ष्य

बजट 2025 में कृषि क्षेत्र के लिए छह नई योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना प्रमुख है। इसके तहत, किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को विकास का प्रमुख इंजन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने से किसानों को अपनी कृषि आवश्यकताओं के लिए अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

शिक्षा क्षेत्र में, बजट में सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव किया गया है, जिससे डिजिटल डिवाइड को कम किया जा सके। इसके अलावा, अगले पांच वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की जाएगी, जो युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देंगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Cm Yogi On Budget: केंद्रीय बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा ये GYAN का बजट पहुंचाएगा पांच ट्रिलियन इकोनॉमी तक

सांसद रवि किशन शुक्ला ने पीएम और वित्त मंत्री का जताया आभार

सांसद रवि किशन शुक्ला ने किसान हितैषी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सभी वर्गों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

कुल मिलाकर, बजट 2025 में की गई घोषणाएं देश के किसानों, छात्रों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इन पहलों से न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी।

Advertisment

गोरखपुर में जीडीए की बड़ी कार्रवाई, देह व्यापार का अड्डा बने फ्लाई इन होटल व रेस्टोरेंट सील

Goarakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में देह व्यापार का अड्डा बने फ्लाई इन होटल व रेस्टोरेंट/हुक्का बार जिसका नाम जीनस बॉटल था उसको सील कर दिया गया है। आज (शनिवार) को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

budget 2025 Budget 2025 Gorakhpur Sadar MP Ravi Kishan Budget 2025 MP Ravi Kishan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें